अमरावती

बिजली बिल भरने के नाम पर 61 हजार की धोखाधडी

धारणी तहसील के बोंडगांव की घटना

धारणी/ दि.8 – बिजली बिल भरने का मैसेज भेजकर लोगों को ऑनलाइन चुना लगाने वाला गिरोह सक्रीय है. धारणी तहसील के बोंडगांव में रहने वाले एक व्यक्ति को 61 हजार 220 रुपए का ऑनलाइन चुना लगाया.
विजय रामदास आकरे (40, बोंडगांव, तहसील धारणी) यह धोखाधडी के शिकार हुए व्यक्ति का नाम है. आकरे शाम 5.30 बजे धारणी के पशुधन अस्पताल में उपस्थित थे. उन्हें मोबाइल के वॉट्सएप पर मैसेज प्राप्त हुआ. वडगांव फत्तेपुर स्थित पशुधन दवाखाने का 860 रुपए का बिजली बिल बकाया होने का मैसेज में उल्लेख था. दूसरे दिन फिर किसी ने संपर्क साधा, उसने एप पर बिजली बिल भरने की सलाह दी. जिसके अनुसार विजय आकरे ने बकाया अनुसार एप डाउनलोड किया. डेबीट कार्ड नंबर भी अज्ञात व्यक्ति ने पूछा. आकरे ने उस व्यक्ति को सारी जरुरी जानकारी दे दी. इसके बाद कुछ ही मिनट में अलग-अलग बैंक खाते से 61 हजार 220 रुपए ऑनलाइन निकाली गई. आकरे की शिकायत पर धारणी पुलिस ने अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button