अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – सायबर अपराधियों के जाल में शहर के लोग फंसते जा रहे है. हाल ही में फेसबुक पर एक्टीवा गाडी का विज्ञापन देखकर 61 हजार रुपए से युवक को ठगे जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार शिवकृपा कॉलोनी के देशना नगर निवासी दिनेश खत्री के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने आर्मी में होने का बहाना कर फेसबुक पर एक्टीवा गाडी का विज्ञापन डाला. जिसके झांसे में आकर दिनेश खत्री से 10 हजार रुपए और उनके बेटे पंकज खत्री के बैंक खाते से 42 हजार 567 रुपए मोबाइल नंबर धारक ने अलग अलग कारण बतलाकर ऐठ लिये और फोन पे के माध्यम से भी पैसे भरवाकर 61 हजार 567 रुपए से धोखाधडी की. सायबर पुलिस ने दिनेश खत्री की शिकायत पर धारा 419, 420, 66 (ड) के तहत अपराध दर्ज किया है.