जारी माह के दौरान 6,108 संक्रमित मिले
मनपा क्षेत्र में 3,915 व ग्रामीण क्षेत्र में 2,193 से अधिक पॉजीटीव
* 5 संक्रमितों की मौत भी हुई, 2 मरीजों की स्थिति हैं गंभीर
अमरावती/दि.27– विगत वर्ष जनवरी 2020 में ही कोविड संक्रमितों की संख्या में दूसरी बार तेजी आनी शुरू हुई थी और फरवरी माह से कोविड की दूसरी लहर तेज हो गई थी, जो मई-जून माह तक चली थी. पश्चात संक्रमण की रफ्तार कुछ सुस्त हुई थी. वहीं इस वर्ष भी जनवरी माह में ही संक्रमितों की संख्या ने एक बार फिर उछाल भरना शुरू किया और जनवरी माह से ही संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो गई है. हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार राहतवाली बात यह रही कि, इस बार गंभीर स्थिति में रहनेवाले मरीजों की संख्या काफी कम है. किंतु जारी एक माह के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में 6 हजार 108 संक्रमित पाये जा चुके है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक विगत एक माह के दौरान अमरावती मनपा क्षेत्र में 3 हजार 915 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है. वहीं इस दौरान जिले के तहसील व ग्रामीण क्षेत्रोें में 2 हजार 193 नागरिकों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. वहीं इस दौरान पांच संक्रमितों की इस बीमारी की वजह से मौत हुई. जिनमें अमरावती व अंजनगांव तहसील क्षेत्र के 1-1 तथा नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र के 3 संक्रमितों का समावेश रहा. हालांकि राहतवाली बात यह भी है कि, एक्टिव पॉजीटीव मरीजों का प्रमाण लगातार बढने के बावजूद इस समय कोविड अस्पताल में केवल 106 मरीज भरती है. जिसमें से मात्र 2 मरीजोें को स्थिति गंभीर रहने की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं इस समय 45 मरीज आयसीयू में भरती है.
* जारी माह के दौरान कहां कितने मरीज
मनपा क्षेत्र – 3,915
अमरावती – 104
भातकुली – 52
मोर्शी – 105
वरूड – 57
अंजनगांव सुर्जी – 357
अचलपुर – 376
चांदूर रेल्वे – 161
चांदूर बाजार – 80
चिखलदरा – 66
धारणी – 229
दर्यापुर – 91
धामणगांव रेल्वे – 258
तिवसा – 125
नांदगांव खंडेश्वर – 133
कुल – 6,108