अमरावती

संभाग के पांच जिलों में 6156 नवदुर्गोत्सव मंडलों की होगी स्थापना

अमरावती शहर में स्थापित होंगे 343 नवदुर्गा मंडल

  • सर्वाधिक यवतमाल जिले में 2044 मंडल

  • बंदोबस्त के लिए रहेंगे 9000 जवान तैनात

अमरावती/दि.6 – 7 अक्तूबर घटस्थापना के दिन नवदुर्गादेवी की स्थापना होगी. इस वर्ष संभाग के पांच जिलों में 6 हजार 156 नवदुर्गोत्सव मंडलों की स्थापना होगी. संभाग में सर्वाधिक 2 हजार 44 नवदुर्गोत्सव मंडल अकेले यवतमाल जिले में स्थापित होंगे, जबकि अमरावती जिले में 1 हजार 529, अकोला जिले में 1 हजार 144 मंडल, बुलडाणा में 960 व वाशिम जिले में सर्वाधिक कम 479 नवदुर्गोत्सव मंडलों की स्थापना होगी. जबकि संभाग में 648 शारदा स्थापना होगी. यहां भी सर्वाधिक 219 शारदा मंडल यवतमाल जिले में स्थापित किये जाएंगे.
संभाग के 6 हजार 156 नवदुर्गोत्सव मंडल में से 1 हजार 964 नवदुर्गोत्सव मंडल शहरी भाग में हैं, जबकि 4 हजार 192 इतने मंडल ग्रामीण भाग में स्थापित होंगे. एक गांव एक नवदुर्गा 1 हजार 548 है. अमरावती संभाग में 10 दिन चलनेवाले नवदुर्गोत्सव के लिए आयजी चंद्रकिशोर मीना के मार्गदर्शन में तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाने की योजना बनाई है. अमरावती संभाग में पांच पुलिस अधिक्षक के साथ दस एसआरपीएफ कंपनी, 3400 होमगार्ड समेत 9000 जवानों को बंदोबस्त में तैनात किया गया है.
वहीं शहर में सीपी डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में नवदुर्गोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पुलिस बंदोबस्त लगाया जा रहा है. सार्वजनिक गरबा व डांडिया की सख्त पाबंदी है. शहर पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस थानांतर्गत 343 नवदुर्गोत्सव मंडल की स्थापना होगी. जिसमें राजापेठ में 72, कोतवाली 25, खोलापुरी गेट 35, फ्रेजरपुरा 79, नांदगांव पेठ 41, गाडगेनगर 75, नागपुरी गेट 22, वलगांव 34 तथा बडनेरा 78 का समावेश है. जबकि 61 शारदा मंडलों का समावेश है.

14 घंटे खुले रहेंगे द्वार, उत्सव मेला रद्द

शहर में अंबा व एकवीरा देवी मंदिर परिसर में नवरात्र महोत्सव के लिए व्यापक पुलिस बंदोबस्त लगाने की योजना बनाई है. हाल ही राजकमल चौक से अंबादेवी मंदिर तक दस दिनों तक चलनेवाला उत्सव मेला रद्द किया गया है, लेकिन अंबा व एकवीरा देवी मंदिर में सुबह 6.30 बजे से रात 8.30 बजे तक रोजाना दर्शन का समय रखा गया है. दर्शन के लिए आनेवाले नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर 3 पुलिस चौकियों के साथ पांच जगह मचान तैयार की जा रही है. यहां 1 एसीपी के साथ 7 पीआई, 22 पीएसआई, 6 महिला पीएसआई, 225 पुलिस कर्मी 24 घंटे तैनात रखने का नियोजन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button