शासकीय कार्यालय में ६१७ कोरोना पॉजीटिव,९ की मौत
मनपा (Manpa) क्षेत्र में सर्वाधिक कोरोना बाधित
अमरावती/दि.६ – शहर में इन दिनों कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोग लगातार एक-दूसरे के संपर्क में आ रहे है. अब शासकीय कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हो रहे है. शासकीय विभाग के ६१७ अधिकारी संक्रमित हुए. जिसमें ४९० स्वास्थ्य हुए और ९ लोगों की मौत हो गई. इसके पूर्व शासकीय अधिकारियों का प्रमाण कम था. किंतु अब शासकीय अधिकारी व कर्मचारी भी इसकी चपेट में आने से चिंता बढ गई है
. जिले में कोरोनाग्रस्तों की संख्या १४ हजार के ऊपर पहुंच गई है. जिसमें ३११ की उपचार के दौरान मौत हो गई है और ६१७ संक्रमित पाए गए है. संक्रमितों की संख्या का प्रमाण महानगपालिका क्षेत्र में सर्वाधिक है. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में ९५ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को संक्रमण हुआ था. महानगरपालिका के ७१ अधिकारी व कर्मचारी कोरोना का शिकार हुए है. इसके अलावा जिला शल्य चिकित्सालय अंतर्गत विविध अस्पतालों के १४८ डॉक्टर, अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हुए.
उसी प्रकार जिला परिषद मुख्यालय अंतर्गत आने वाली २३ पंचायत समिति के २६१ अधिकारी व कर्मचारी व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत ७५ अधिकारी, कर्मचारी नगरपालिका प्रशासन अंतर्गत १९ तथा राजस्व विभाग अंतर्गत २५ अधिकारी व कर्मचारी कोरोना बाधित हुए है. कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के तहत कार्य कर रहे विविध विभागों के ६१७ कर्मचारी कोरोना के चपेट में आ गए है.
शासकीय कार्यालयों में कोरोना संक्रमितों की स्थिति
कार्यालय कोरोना ग्रस्त डिस्चार्ज एक्टिव मृत्यु
- सिविल अस्पताल १४८ १२१ २९ ००
- जिलापरिषद १८४ १३३ ४७ ०४
- महापालिका १७१ ५८ १२ ०२
- सीपी कार्यालय ९५ ८८ ०५ ०२
- एसपी कार्यालय ७५ ५९ १५ ०१
- पालिका प्रशासन १९ १३ ०६ ००
- राजस्व विभाग २५ २० ०५ ००
- कुल ६१७ ४९२ ११९ ०९