61वीं मराठी राज्य नाट्य स्पर्धा अमरावती में सोमवार से
डॉ. बोंडे और नवनीत राणा करेंगी उद्घाटन
* नाम मात्र शुल्क में भोसले सभागार में आयोजन
अमरावती/दि.3- इस वर्ष की महाराष्ट्र राज्य हौशी मराठी नाटक स्पर्धा की प्राथमिक फेरी का शुभारंभ अमरावती केंद्र पर आगामी सोमवार 5 दिसंबर को शाम 6 बजे होने जा रहा हैं. राज्य सभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक डॉ. रणजीत पाटील, नाट्य परिनिरीक्षण मंडल के सदस्य शिवराय कुलकर्णी और मराठी नाट्य परिषद के उपाध्यक्ष विलास इंगोले इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी स्पर्धा के संयोजक एड. चंद्रशेखर डोरले और सहसंयोजक विशाल फाटे ने दी. उन्होेंने बताया कि शाम ठीक 7 बजे से स्पर्धा के नाटकों का मंचन शुरु होगा. अमरावती के 9 तथा मध्यप्रदेश के 2 ऐसे कुल 11 नाटकों का आनंद नाट्य रसिकों को मिलेगा.
* भोसले सभागार में आयोजन
यह नाट्यस्पर्धा विमवि परिसर स्थित संगीत सूर्य केशवराव भोसले सभागार में होगी. प्रत्येक नाटक हेतु प्रवेश शुल्क केवल 10 और 15 रुपए रखा गया हैं. कला रसीक और नाट्यप्रेमियों से स्पर्धा में अवश्यक उपस्थित रहने का आग्रह सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और कार्यसंचालक विभिषण चवरे ने किया हैं.
* इन नाटकों का मंचन
सोमवार को भूल भिंगरी, मंगलवार को काही सावल्यांचे खेल, बुधवार 7 दिसंबर को बी पॉजिटीव, गुरुवार 8 दिसंबर को खेळ नियतिचा, शुक्रवार 9 दिसंबर को जनावर व्हाया माणुस, शनिवार 10 दिसंबर को कु. सौ. कांबले, सोमवार 12 दिसंबर को समांतर, मंगलवार 13 दिसंबर को हमीदाबाई ची कोठी, बुधवार 14 दिसंबर को गांधी विरुद्ध गांधी, गुरुवार 15 दिसंबर को थैक्यू मिस्टर ग्लाड तथा शुक्रवार 16 दिसंबर को अपराजीत का मंचन होगा.