
अमरावती /दि.25– शहर में शातीर चोरों ने आतंक मचा रखा है. बंद मकान को निशाना बनाकर दिनदहाडे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. बडनेरा थाना क्षेत्र के साई नगर के एक मकान का ताला तोडकर शातीर चोर ने 4 लाख 92 हजार रुपए मूल्य के 62 ग्राम के सोने के आभूषण चुरा लिये. इसी तरह अन्य एक मकान से 1 लाख रुपए का वायर उडा लिया. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक साई नगर के अनुराधा कालोनी निवासी आशीष नामदेव पोहाने (50) ने बडनेरा थाने में शिकायत दर्ज की है. आशीष पोहाने 20 मार्च को घर को ताला लगाकर अपने मूलगांव वर्धा गये थे. इसी का फायदा उठाते हुए शातीर चोर ने 22 से 23 मार्च के दौरान उनके घर का ताला तोडकर भीतर प्रवेश कर अलमारी में से 27 ग्राम का मंगलसूत्र और 35 ग्राम की चैन ऐसे कुल 62 ग्राम के सोने के आभूषण चुरा लिये. इन आभूषणों की कीमत पुलिस ने 1 लाख 55 हजार रुपए दर्ज की है. लेकिन वर्तमान में सोने के भाव 8 हजार रुपए प्रति ग्राम रहने से चोरी हुआ सोना 4 लाख 96 हजार रुपए का है. दूसरी चोरी की घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के सहकार नगर में घटित हुई. इस परिसर में एक मकान का निर्माणकार्य शुरु है. इस घर के इलेक्ट्रीक फिटींग काम के लिए इस्तेेमाल किया जाने वाला 1 लाख रुपए का केबल किसी ने चुरा लिया. इस तरह एक ही दिन शातीर चोर ने करीबन 6 लाख का माल चुरा लिया. बडनेरा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुुरु की है.