अमरावतीविदर्भ

मनपा के दो सेंटरों पर हुई ६२५२ रैपीड एंटीजन टेस्ट

७९७ की रिपोर्ट पॉजीटिव

  • ४५०० निकले निगेटिव

अमरावती/दि.८ – विगत ३ अप्रैल को अमरावती शहर में कोरोना का पहला संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद विगत पांच माह में यह आंकडा ७ हजार के पार चला गया है. साथ ही विगत दस दिनों के दौरान तो मानो कोरोना ने कहर मचा दिया है. पिछले दस दिनों के दौरान अमरावती शहर में २ हजार नये संक्रमित मरीज पाये गये है. इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन का कहना है कि, कोरोना टेस्ट बढाये जाने की वजह से मरीजों का प्रमाण बढ रहा है.

स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मनपा के विलासनगर मनपा शाला व दशहरा मैदान आयसोलेशन दवाखाने में विगत ७ जुलाई से रैपीड एंटीजन टेस्ट शुरू की गई है और इन दोनों स्थानों पर अब तक करीब ६ हजार २५२ कोरोना संदेहित मरीजों की रैपीड एंटीजन टेस्ट की जा चुकी है. जिसमें से ७९७ लोग कोरोना पॉजीटिव, ९५५ लोग एसिम्टोमैटिक तथा ४ हजार ५०० लोग निगेटिव पाये गये है. जहां एक ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है, वहीं दूसरी ओर राहतवाली बात यह भी है कि, बडी संख्या में लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है. साथ ही साथ कोरोना संक्रमित पाये जा चुके मरीज भी बडे पैमाने पर ठीक होकर कोविडमुक्त हो रहे है.

Back to top button