अमरावती

एमपीएससी की 6284 प्रत्याशियों ने दी पूर्व परीक्षा

दोनों सत्र में शांतिपूर्वक रहा माहौल

अमरावती/दि.24 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग व्दारा ली जाने वाली राज्य सेवा पूर्व परीक्षा 2021 बीते रविवार को ली गई. इस परीक्षा में जिले के 8 हजार 774 प्रत्याशियों की बैठने की व्यवस्था की गई थी. दो सत्रों में चली परीक्षा में कुल 6 हजार 284 प्रत्याशियों ने भाग लेकर दोनों पर्चे दिये.
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में दोनों सत्र शांतिपूर्वक हुए. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से हर वर्ष राज्यसेवा पूर्व परीक्षा ली जाती है. यह परीक्षा राज्य के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आबकारी विभाग के विभिन्न पदों के लिए ली जाती है. रविवार की सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक प्रत्याशियों ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति दर्शाई. इसके बाद उन्हें राज्येसवा पूर्व परीक्षा का पहला पर्चा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक देने का अवसर दिया गया. दूसरा पर्चा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक रहा. दोनों सत्र की परीक्षा में कुल 30 परीक्षा केंद्रों पर ली गई.
इन परीक्षा केंद्रों में ज्ञानमाता हाईस्कूल, गणेशदास राठी विद्यालय, शिवाजी बहुउद्देश्यीय विद्यालय, शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय, शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, होलीक्रॉस मराठी हाईस्कूल, होलीक्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल, न्यू हाईस्कूल मेन, सायन्सकोर जिला परिषद स्कूल, गर्ल्स हाईस्कूल, लडकियों की उर्दू हाईस्कूल, हव्याप्र मंडल डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय, नारायणदास लढ्ढा समर्थ हाईस्कूल, भवरलील सामरा हाईस्कूल आदि केंद्रों का समावेश रहा. इस परीक्षा में 6 हजार 284 उपस्थित रहे. जबकि 2 हजार 490 प्रत्याशी अनुपस्थित थे. इन केंद्रों पर 30 केंद्र प्रमुख, 120 पर्यवेक्षक, 390 समावेक्षक तथा 335 सिपाही ने परीक्षा का कामकाज संभाला. रविवार की परीक्षा निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल के मार्गदर्शन में ली गई. कोरोना संक्रमण के नियमों का कडाई से पालन किया गया.

Related Articles

Back to top button