अमरावती

पीएम आवास योजना के 6296 लाभार्थियों को जल्द मिलेगी पहली किश्त

विभागीय उपायुक्त ने जिप सीईओ को दिए निर्देश

अमरावती/दि. 23– जिले के ग्रामीण इलाकोें में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मंजूर किए 6296 घरकुलों के लाभार्थियों को एक सप्ताह के भीतर पहली किश्त तत्काल अदा करने के निर्देश विभागीय उपायुक्त विकास शाखा ने 21 दिसंबर को जिला परिषद के सीईओ अविश्यांत पंडा को दिए.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के तहत सभी घरकुल निश्चित समयावधि में यानी 31 मार्च 2024 तक प्राथमिकता से पूर्ण करने बाबत सूचना दी है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की मार्गदर्शक सूचना में घरकुल को मंजूरी देने के बाद एक सप्ताह के भीतर पहली किश्त वितरित करना आवश्यक है. इस निमित्त जिले के ग्रामीण इलाकों में 6 हजार 296 घरकुलों को मंजूरी मिली है. लेकिन अब तक इन घरकुलों के लाभार्थियों को घरकुल की पहली किश्त वितरित नहीं की गई है इस कारण जिले के मंजूर सभी घरकुलों को पहली किश्त तत्काल वितरित करने की कार्यवाही करने अन्यथा जिले का लक्ष्य अन्य राज्योें को जाएगा, ऐसा केंद्र शासन की तरफ से स्पष्ट किया गया है.

इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के तहत जिले के प्रलंबित किश्तों का वितरण करना तथा 31 मार्च 2024 तक सभी घरकुल पूर्ण करने के लिए विभागीय आयुक्त कार्यालय में विकास शाखा के उपायुक्त ने सीईओ को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है. इस संबंध में जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के प्रकल्प संचालक, गटविकास अधिकारी, ग्रामसेवक, ग्रामीण गृह अभियंता, सभी तहसील स्तरीय नोडल अधिकारी, जिला प्रोग्रामर आदि को यह कार्रवाई निश्चित अवधि में पूर्ण करने बाबत सीईओ की सूचना लेने कहा गया है. इस कारण अब जिले के 6 हजार 296 मंजूर घरकुल लाभार्थियों को पहली किश्त देने की कार्यवाही तेजी से शुरु होने वाली है.

Related Articles

Back to top button