अमरावती

62 वां तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव 10 से

शदानी दरबार में शदानी सेवा मंडल ट्रस्ट सिंधुनगर का कार्यक्रम

* संत श्री डॉ.युधिष्ठीरलालजी के सानिध्य में होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
अमरावती/ दि.8 – इस वर्ष भी पूज्य शदानी दरबार सिंधु नगर में शिवअवतारी पूज्य सद्गुरु संत स्वामी राजाराम साहिबजी का 62 वां वर्सी महोत्सव आगामी 10 से 12 अप्रैल तक पूज्य संत गोेविंदराम साहिब की कृपा से संतश्री डॉ. युधिष्ठीरलालजी के सानिध्य में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. संतश्री युधिष्ठीरलालजी और गुरुमां दीपिका शदानी का रविवार 10 अप्रैल की सुबह 10 बजे आगमन होगा.
रविवार 10 अप्रैल की सुबह 11 से 1 बजे तक पंडित महेश शर्मा व्दारा हवन यज्ञ व ध्वजारोहण का कार्यक्रम लिया जाएगा. शाम 5 से रात 8 बजे तक मातृशक्ति व्दारा भव्य कलश यात्रा तथा रात 8 से 12 बजे तक धर्मग्रंथ का अखंड पाठ, भजन, कीर्तन व प्रवचन होगा. भगत महेश मोटवानी व संगीतकार रायपुर निवासी बलदेव चावला के तीन दिनों तक रात 10 से 12 बजे बीच भजनों का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में ईस्कॉन मंदिर मुंबई के स्वामी चक्रवर्तीदास तथा काशी-बनारस से महामंडलेश्वर स्वामी गोविंदानंद महाराज पधारेंगे. आयोजन स्थल पर 3 दिन पल्लवी बत्रा, किर्ती तलरेजा, पूजा राजवानी व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे.
इन तीन दिनों तक सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक पैन कार्ड, श्रम कार्ड, चुनाव परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस आदि शिविर के माध्यम से सेवाएं दी जाएगी. सोमवार 11 अप्रैल की सुबह 9 से 11 बजे तक आशा दी वार व आरती दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक देवनाथ मठ की दर्शन यात्रा, रात 8 से 12 बजे तक भजन, कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है. मंगलवार 12 अप्रैल की सुबह 9 से 12 बजे तक एकादशी कार्यक्रम, आरती, प्रवचन, शाम 4 से 6 बजे तक संत कंवरधाम दर्शन तथा रात 8 से 12 बजे तक भोग साहिब, आरती और पल्लव का आयोजन किया गया है.
रविवार 10 अप्रैल रामनवमी के शुभ अवसर पर संत राजाराम चैरिटेबल अस्पताल सिंधु नगर में सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में शुगर, हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप की जांच की जाएगी. तीनों दि अखंड भंडारे की व्यवस्था बाबा हरदास सेवा मंडल सिंधु नगर में की गई है. साथ ही रोजाना रात 12 बजे तक भजन, कीर्तन होंगे. इस अवसर पर देश के प्रमुख संत, महात्मा, विद्वान यहां पधारेंगे, पूज्य दरबार में आकर सत्संग, सेवा व दर्शन का लाभ उठाने का अनुरोध आयोजक शदानी सेवा मंडल ट्रस्ट सिंधु नगर अमरावती की ओर से किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button