63 लाभार्थी रहेंगे 50 हजार अनुदान से वंचित
पीएम किसान योजना की 13 वीं किश्त का नहीं मिलेगा लाभ
अमरावती/ दि.3 – पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु संबंधित लाभार्थियों को ई-केवायसी करना बेहद अनिवार्य है. इसके लिए समयावृध्दि देते हुए अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है. इस कालावधि के दौरान जिले के 2 लाख 42 हजार किसानों ने केवायसी की प्रक्रिया को अपडेट किया. वहीं अब तक 63 हजार लाभार्थियों व्दारा यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई. जिसके चलते उन्हें इस माह मिलने वाली योजना की 13 वीं किश्त के लाभ से वंचित रहना होगा.
बता दें कि, जनवरी 2019 से पीएम किसान सम्मान योजना का प्रारंभ किया गया. जिसके तहत केंद्र सरकार व्दारा प्रति वर्ष किसानों के बैंक खातों में 2-2 हजार रुपए की चार किश्ते जमा कराई जाती है. और अब तक ऐसी 12 किश्ते किसानों के बैंक खातों में जमा कराई जा चुकी है. वहीं जारी जनवरी माह के दौरान लाभार्थी किसानों को योजना की 13 वीं किश्त मिलने की संभावना है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु केवायसी करना अनिवार्य होता है. जिसके लिए सरकार व्दारा अब तक पांच बार समयावृध्दि दी जा चुकी है. इस दौरान योजना की 12 वीं किश्त वितरित की गई और जिन लाभार्थियों ने अपनी ई-केवायसी नहीं की थी, उन्हें 12 वीं किश्त का लाभ ही नहीं मिला. इसके बाद भी सरकार ने लाभार्थियों को ई-केवायसी करने का अवसर उपलब्ध कराया, लेकिन जिले के 62899 किसानों ने इसके बावजूद भी अपनी ई-केवायसी नहीं की. इसके चलते उन्हें योजना की 13 किश्त का लाभ मिलने की कोई संभावना नहीं है.
कई लाभार्थी हो चुके है मृत
इस योजना के तहत जिन 63 हजार लाभार्थियों ने अपनी ई-केवायसी नहीं की है, उनमें से कई लाभार्थियों की इस दौरान मौत हो चुकी हैं, ऐसी जानकारी प्रशासन व्दारा दी गई है. हालांकि योजना के लाभार्थी की मौत हो जाने पर लाभार्थी सूची से उनके नाम को कम करते हुए उनके वारिस का नाम सूची में शामिल किया जा सकता है. परंतु कई लाभार्थी परिवारों ने इस सुविधा का लाभ नहीं लिया है. जिसकी वजह से केवायसी नहीं करवाने वाले लाभार्थियों की संख्या अधिक दिखाई दे रही है.
ई-केवायसी नहीं करवाने वाले लाभार्थियों की तहसील निहाय संख्या
अमरावती – 4788
अचलपुर – 6224
अंजनगांव सुर्जी – 3876
भातकुली – 3282
चांदूर रेलवे – 2889
चांदूर बाजार – 6520
चिखलदरा – 4184
दर्यापुर – 4570
धामणगांव रेलवे – 4768
धारणी – 4402
मोर्शी – 4943
नांदगांव खंडे – 4050
तिवसा – 2774
वरुड – 5629
कुल – 62,899