* मान्यवरों की उपस्थिति
* शानदार परंपरा का निर्वहन
अमरावती/दि.24- कैम्प स्थित रिफार्म क्लब में आज दोपहर दर्जनों युवाओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य को प्रदर्शित किया. प्रसंग था प्रदीप और निशा चढ्ढा के जुडवा पौत्र, पौत्री शौर्य तथा शाहिसा रोहित चढ्ढा के जन्मदिन का. चढ्ढा परिवार ने रिफार्म क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन कर अपने पौत्र शौर्य और पौत्री शाहिसा के जन्मदिन को यादगार बनाने यह आयोजन किया था. जिसे दर्जनों लोगों ने रक्तदान कर सफल, सार्थक किया.
शहर के अनेक मान्यवरों की इस समय प्रमुख उपस्थिती रही. उनमें प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रफुल कडू, रक्तदान समिति के महेंद्र भूतडा और अन्य का समावेश रहा. शिविर में 63 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
इस समय सोमीत चौधरी, त्यागी अरोरा, नैनसी अरोरा, आनंद कासट, प्रीति कासट, प्रदीप चढ्ढा, निशा चढ्ढा, रेणु चढ्ढा, राहुल चढ्ढा, रिचा चढ्ढा, हितेश मलिक, सिमरन मलिक, रोहित खुराना, सुनील खुराना, मदनलाल मोंगा, आशीष मोंगा, रेणु मलिक, रतनदीप बग्गा, निक्कु खालसा, डॉ. रोहण देशमुख, डॉ. प्रकाश कोठारी, डॉ. ए. टी. देशमुख, राज गुप्ता, राजेश अटलानी, अंगद देशमुख, कपील आंडे, नीलेश ठाकरे, रवींद्र गोरटे, राम महाजन, दया केसरवानी, डॉ. निर्मल, डॉ. प्रफुल कडू, सुलभ खंडेलवाल, डॉ. पुंडकर, नरेंद्र दापुरकर, मकरंद राउत, प्रकाश केला, अमोल सोनी, राहुल शर्मा, रक्तदान समिति के महेंद्र भूतडा, प्रा. संजय कुलकर्णी, अजय दातेराव, शैलेश चौरसिया, राकेश ठाकुर आदि की उपस्थिति रही. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के ब्लड बैंक टीम के अक्षदा वैरागडे, वंदना चौधरी, हरीश खान, भागवत गुडधे, अमोल तेटू, नीलेश चौकडे, परशुराम पवार ने रक्त संकलन किया.