* वरुड पुलिस की आमनेर से एकदरा मार्ग पर कार्रवाई
वरुड/दि.20 – वरुड तहसील से एकदरा से पोरगव्हाण मार्ग पर गोवंशिय बैलों की तस्करी की जा रही है, ऐसी गुप्त सूचना वरुड पुलिस को मिलते ही पुलिस के दल ने मौके पर छापा मारा. करीब 11 लाख 98 हजार 50 रुपए कीमत के कत्ल के लिए ले जाये जा रहे 63 गोवंश को जीवनदान देते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी गोवंश को सुरक्षित गोपालकृष्ण गोरक्षण में पहुंचाया गया.
मध्य प्रदेश के घुरा उर्फ अर्जुनसिंग किसनिसंग निकम (32), विक्रांत साहेबराव भोसले (35), नीलेश वसंत कोसरे (19, तीनों पांढरी, तह. सौंसर), आकाश राजू राउत (24, हवेली, मोहगांव, तह. सौंसर), चिंतामण गोलाईत (39, साईखेडा, तह. सौंसर) यह गिरफ्तार किए गए गोवंश तस्करों के नाम है. पुलिस उपनिरीक्षक दीपक दलवी, राजू मडावी, कॉस्टेबल विनोद पवार, सचिन भगत, राजू चव्हाण, आकाश भंते, चालक पंकज कपीले यह पुलिस का दल आमनेर में पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान गुप्त जानकारी के आधार पर यह छापामार कार्रवाई की गई. इस समय पुलिस ने गोवंश को खदेडकर ले जाने वालों से पूछताछ की. तब उन्होंने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. तब पुलिस ने 63 बैलों को अपने कब्जे में लेकर वरुड के गोरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया. पांचों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र प्राणि संरक्षण सुधारित अधिनियम 1995 की सहधारा 11 (ड) प्राणियों के साथ निर्दयता के जैसे व्यवहार करने, प्रतिबंध धारा 119 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.