अग्रसेन जयंती में 63 का स्वैच्छीक रक्तदान
इनमें 13 युवतियां, समाज ने किया स्नेहिल सत्कार
अमरावती/दि.30– अग्रवाल समाज व्दारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में रविवार दोपहर नेमानी इन सभागार में भव्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. जिसमें 13 युवतियों सहित 63 ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. शिविर के आयोजन में रक्तदान समिति के महेन्द्र भुतडा, एवं पीडीएमएमसी की रक्तपेढी का सहयोग प्राप्त हुआ. प्रवीण अग्रवाल ने स्व. त्रिलोकचंद शिवकरणदास अग्रवाल की पावन स्मृति में सभी रक्तदाताओं को विशेष उपहार प्रदान किए. आयोजन को सफल बनाने अग्रवाल समाज के सभी का योगदान रहा. प्रकल्प प्रमुख मोहित पी. अग्रवाल, कुणाल एस अग्रवाल, संतोष आर. अग्रवाल, सुनिल म. अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, स्मीता अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल का विशेष योगदान रहा.
शिविर में समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, न रेश मोर, सुनील एन. अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, प्रफुल्ल अग्रवाल, राजश्री आर. अग्रवाल, पीयुष अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल (नांदगांव पेठ), अव्दैत अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, कविता अ. चौधरी, सचिन मित्तल, अनुराग अग्रवाल, ऋत्विक अग्रवाल, राजेश नांगलिया, मनीष नांगलिया, अमित अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, साहिल अग्रवाल (केबी), परेश अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अशओक ज. अग्रवाल, समीर एस. अग्रवाल (तलवेल), विजय अग्रवाल (मामा), संगीता वि. अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, विजया अग्रवाल, नीता मोर, गौरी ककरानिया, मंजू ककरानिया, अजय लोहाय, मयूर केडिया, यश केडिया, संदीप मालेगांवकर (गर्ग), विनय राजपुरिया, भावेश अग्रवाल, हार्दिक केडिया, हिमांशु अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रिया गोयनका, कनव प्रवीण अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, डॉ. ज्योति अग्रवाल, समता अग्रवाल, संयम अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल,विक्रम केडिया, संजीव श्रावगी, पीयूष गोयनका, डॉ. आनंद अग्रवाल, विनय आर. अग्रवाल, कंचन लोढा, सतीश राजपुरिया, वरुण एन. अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, जगदीश गोयनका, अरुण अग्रवाल, रामानन अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल के साथ अन्य उपस्थित थे.
नेमानी परिवार का योगदान
अग्रवाल समाज के इस वर्ष जयंती समारोह आयोजन हेतु श्री कृष्ण पेठ स्थित नेमानी इन उपलब्ध करवाया गया हैं. तद हेतु गीतादेवी नेमानी और गोपाल सज्जन कुमार नेमानी के प्रति अग्रवाल समाज बंधुओं ने आभार व्यक्त किया हैं. समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला सहित अग्रबंधुओं ने कृतज्ञता जताई हैं.
सकारात्मक आचार-विचार ही परिवर्तन के साधक-सुधा दीदी
जीवन में परिवर्तन लाना हैं तो हमें केवल सकारात्मक विचारों के साथ उन्हें अपने आरचरण में लाने की कल्पना करना आवश्यक हैं. मनुष्य जाति यह कई बार परिस्थितियों के कारण नकारात्मकता की ओर मुडने लगती हैं. इन परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिए हमें नकारात्मकता को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए. यह मौलिक मार्गदर्शन नारायण रेकी सत्संग परिवार की सुधा दीदी ने दिए.
स्थानीय जिला महिला अस्पता के समीप नेमानी इन में रविवार को नारायण रेकी सत्संग परिवार के विदर्भ सेंटर हेड सुधा दीदी का शहरागमन हुआ. उन्होनें जीवन में शब्दों का महत्व और प्रार्थनाओं का जादू इस विषय पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमारा आचरण जैसा होता हैं. वैसे ही हमारे आस-पास की परिस्थितियां बदलने लगती हैं. इसलिए कोई भी कार्य करते समय हमें ईश्वर के प्रति आस्था के साथ सकारात्मक विचारों को गति देनी चाहिए. जिससे हमारे आसपास का वातावरण अपने आप ही बदलने लगेगा. जीवन में शब्दों का जितना महत्व होता हैं. वह कभी की कम नहीं किया जा सकता. इसलिए शब्दों को सटीक व सही सोच के साथ प्रस्तुत करेंगे तो ही हम अच्छे विचारों के साथ अच्छे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए खुद से शुरूआत होनी चाहिए. नारायण रेकी सत्संग परिवार में आने वाले हर सदस्य को इसी बात का ध्यान देने के साथ ही उन्हें राजेश्वरी मोदी दीदी व्दारा इन्हीं बातों पर विजय प्राप्त करने का मार्ग दिखाया जाता हैं. इसे प्रश्नोत्तर के माध्यम से उन्होंने उपस्थितों को उदाहरण के साथ समझाने का प्रयास किया.
मनाया जन्मदिन
कार्यक्रम के अंत में नारायण रेकी सत्संग परिवार की प्रमुख राजेश्वरी मोदी दीदी का 27 सितंबर को जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनका परिवार की ओर से दिए जलाकर तथा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. इस समय उपस्थित सभी सदस्यों को 56 का लिफाफा देते हुए इस 56 आंकडे का महत्तव भी समझाया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रकल्प प्रमुख नारायण रेकी सत्संग परिवार अमरावती सेंटर हेड तरुलता दीपक अग्रवाल ने अथक परिश्रम किया.