अमरावतीमुख्य समाचार

बोगस डीएपी खाद के 63 बोरे जब्त

भातकुली के कृषि केंद्र पर कार्रवाई

अमरावती/दि.21– जिले के भातकुली तहसील के एक विक्रेता द्बारा बोगस डीएपी खाद की होम डिलेवरी दी जा रही थी. जिसकी जानकारी पर कृषि विभाग के जिला कार्रवाई दस्ते ने मौके पर धमककर 88 हजार रुपए कीमत वाले 63 बोगस डीएपी खाद के बोरे जब्त किये. जिला कृषि अधिकारी अनिल खर्चान के मार्गदर्शन में कृषि विकास अधिकारी जी.टी. देशमुख, अजय तलेगावकर, दादासो पवार, अश्विनी चव्हाण, उद्धव भायेकर, पवनकुमार ढोमणे के दल ने यह कार्रवाई की.
कार्रवाई दल को जानकारी मिली कि, एक कृषि केंद्र संचालक द्बारा घर-घर घुमकर डीएपी खाद की ऑर्डर ले रहा है. घर पहुंच डीएपी खाद की डिलेवरी दी जा रही है. जिस पर कार्रवाई दल ने खारतले गांव के किसानों से चर्चा कर जांच की, तो इनमें से 7 से अधिक किसानों ने बोगस डीएपी खाद खरीदी करने की बात सामने आयी. संबंधित किसानों से शिकायत लेकर बिक्रेता मिलिंद वानखडे के खिलाफ चांदूर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
सभी किसान अधिकृत बिक्रेता से ही खाद व बीज खरीदी करें, खरीदे हुए सामान का पक्का बील लिया जाए, कोई यदि घर पहुंच व कम कीमत पर खाद बेचने का प्रयास कर रहा, तो उसकी जानकारी कृषि विभाग को दी जाए, यह आवाहन जिला कृषि अधिक्षक अनिल खर्चान व कृषि विकास अधिकारी जी.टी. देशमुख ने किया है.

Related Articles

Back to top button