अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – गाडगे नगर पुलिस ने कल सुबह अपने थाना क्षेत्र के तहत पेट्रोलिंग ड्युटी करते समय एक 60 वर्षीय वृध्द के साथ 32 वर्षीय युवक को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 63 हजार 600 रुपए कीमत की शराब जब्त की है.
पुलिस को खबर मिली थी कि विलास नगर में रहने वाला रोशन मधुकर खरड (32) यह परिसर में घुमकर शराब बेचता है. तब पुलिस ने वहां जाल बिछाया. वहीं उसी परिसर में रहने वाले किशोर महावीर पटेल (60) नामक व्यक्ति के घर में एक व्यक्ति आना जाना कर रहा था. तब पुलिस ने किशोर पटेल के घर की तलाशी ली तब घर के वरांडे में लोहे के पलंग के निचे उन्हें शराब के 15 बॉक्स दिखाई दिये. पुलिस ने यह सभी बॉक्स जब्त किये. जिसकी कीमत 63 हजार 600 रुपए बताई गई है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, पुलिस उपनिरीक्षक पंकज ढोके, शेखर गेडाम, सुभाष पाटील, दाउ देशमुख, रोशन वर्हाडे, उमेश भोपते, निलेश वंजारी आदि ने की.