अमरावती/दि.17 – संगाबा अमरावती विद्यापीठ में कुल 1 लाख 10 हजार विद्यार्थियों में से अब तक 63 हजार ऑनलाइन नामांकन पंजीयन किये गए है. पांचों जिले के 384 महाविद्यालय में पंजीयन शुरु है. पहली बार ऑनलाइन नामांकन पंजीयन प्रक्रिया अमल में लायी जा रही है.
यूजीसी के निर्देश के तहत महाविद्यालय, विद्यापीठ का कामकाज यह ऑनलाइन रहना चाहिए, ऐसा अपेक्षित है. उसके चलते विद्यापीठ ने इस वर्ष से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन व नामांकन की प्रक्रिया शुरु थी. ऑनलाइन परीक्षा फार्म को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. ऑनलाइन नामांकन उपक्रम को भी विद्यार्थी जबर्दस्त प्रतिसाद दें रहे है. फिलहाल महाविद्यालय की ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था बंद है फिर भी परीक्षा फार्म नामांकन पंजीयन शुरु है. प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों की ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है. सोमवार तक 63 हजार विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन हुआ. अब केवल 47 हजार विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन से दूर है. फिलहाल महाविद्यालय में अध्यापन बंद है फिर भी ऑनलाइन परीक्षा व नामांकन पंजीयन के लिए विद्यार्थी भीड कर रहे है.
- पहली बार ऑनलाइन नामांकन पंजीयन किया जा रहा है. यह प्रक्रिया महाविद्यालयों में शुरु है. विद्यार्थियों को सही जानकारी भरनी पड रही है. यही जानकारी आगे विद्यार्थियों के शैक्षणिक सफर के लिए कायम रहेगी.
– हेमंत देशमुख, संचालक परीक्षा व मुल्यांकन बोर्ड