अमरावती

63 हजार राशनकार्डधारकों के किये जा सकते हैं कार्ड रद्द

बोगस लाभार्थियों की शिनाख्त हेतु चलाया गया जांच अभियान

अमरावती/15 मार्च – पूर्व जिला आपूर्ति विभाग से दो माह पूर्व शहर के करीब 6 लाख राशनकार्ड धारकों में से बोगस लाभार्थियों की शिनाख्त करने के उद्देश्य से जांच अभियान चलाया गया था. इस दौरान तय मापदंडों पर खरे न उतरने वाले करीब 63 हजार राशनकार्डधारकों के कार्ड रद्द किये जा सकते हैं. जिला आपूर्ति कार्यालय व्दारा यह जानकारी मिली है.
जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में बड़ी संख्या में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लोग सस्ती दरों में अनाज ले रहे हैं. इनमें से कई लाभार्थी इसके लिये पात्र नहीं हैं. ऐसे लाभार्थियों को आपूर्ति विभाग की ओर से बोगस कार्डधारकों की श्रेणी में शामिल किया गया है. अमरावती जिले में करीब 2 लाख 30 हजार एपीएल (केसरी), 1 लाख 63 हजार एपीएल (सफेद), अन्य प्रकार के कार्डधारक हैं. इनमें से अनेक कार्डधारकों की ओर से फर्जी जानकारियां उपलब्ध करायी गई थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति विभाग ने प्रत्येक कार्डधारक से व्यवसाय, आर्थिक स्थिति, घर में मौजूद रसोई गैस एवं ुदुपहिया वाहन के संदर्भ में जानकारी मांगी थी. जिसके आधार पर करीब 63 हजार राशन कार्डधारकों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही जा रही है. जिला आपूर्ति विभाग से यह भी जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति के नाम पर दुपहिया वाहन है उसे राशनकार्ड के लिये योग्य नहीं माना जाएगा.

Related Articles

Back to top button