अमरावती/दि.9– शालेय शिक्षा विभाग द्बारा आरटीई प्रवेश ऑनलाइन प्रक्रिया चलाई जा रही है. जिसके तहत संभाग के 983 स्कूलों की 9,920 सीटों के लिए पात्र 9, 342 विद्यार्थियों का चयन किया गया था. प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम दिन तक 6,312 विद्यार्थियोंं का प्रवेश . संबंधित स्कूलोें में सुनिश्चित किया गया. समाचार लिखे जाने तक संभाग की 3,030 सीटें रिक्त रही.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने इस साल न्यायालय के आदेश के पश्चात आरटीई अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी. पुरानी पध्दति से ली गई. इस प्रवेश प्रक्रिया में पात्र विद्यार्थियों के नामों की सूची ऑनलाइन घोषित की गई. जिन्हें प्रवेश के लिए समय दिया गया. किंतु प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज जुटाने के लिए पालकों के पास समयावधि नहीं रहने से उन्होंने समय सीमा बढाने की मांग की थी. आखिरकार प्रशासन द्बारा तीन दिनों का समय बढाया था. गुरूवार को अंतिम दिन तक संभाग में कुल 6, 12 विद्यार्थियों के पालकों ने संबंधित स्कूलों में बच्चों का प्रवेश करवाया.
बता दें कि संभाग के सभी जिलों के मुकाबले अमरावती जिले में सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. यहां सीटें कम थी. किंतु आवेदनों की संख्या 6, 626 रही. वहीं सीटें बुलढाणा जिले में सर्वाधिक 2, 581 रही. लेकिन आवेदनों की संख्या अमरावती के मुकाबले 5, 386 रही. गुरूवार को प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम दिन रहा. बावजूद इसके प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों का उत्साह कम ही दिखाई दिया. अकोला में अंतिम दिन 1, 397, अमरावती 1,473, बुलढाणा में 1, 743, वाशिम में 572, यवतमाल में 1, 127 विद्यार्थियों ने ही संबंधित स्कूलों में आरटीई अंतर्गत प्रवेश लिया था.
5 जिलों से आरटीई अंतर्गत पंजीकृत 983 स्कूलों के लिए 23, 716, आवेदन प्राप्त हुए थे और इनमें से सीटों के आधार पर 9, 342 विद्यार्थियों को विविध स्कूलों में प्रवेश के लिए पात्र घोषित किया गया था. अब प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थियों की समय सीमा समाप्त होने से शेष विद्यार्थियों को दूसरी बार मौका मिलेगा या नहीं. इस संदर्भ में फिलहाल किसी भी प्रकार के आदेश जारी नहीं किए गये है. ऐसे में प्रवेश से वंचित रहे विद्यार्थी व उनके पालकों को प्रतीक्षा करनी होगी.
* आरटीई की संभाग निहाय जानकारी
जिला स्कूल सीटें आवेदन चयन संख्या प्रवेश
अकोला 197 2014 4889 1918 1397
अमरावती 232 2396 6626 2300 1073
बुलढाणा 234 2581 5386 2411 1743
वाशिम 109 953 2047 871 572
यवतमाल 211 1976 4768 1842 1127
कुल 983 9920 23,71 9,343 6,312