अमरावती

शहर के 18 केंद्रों पर 6357 विद्यार्थियों ने दी सेट की परीक्षा

कोरोना नियमावली का पालन ; 1134 विद्यार्थी परीक्षा में रहे अनुपस्थित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ व्दारा ली जाने वाली सहायक प्राध्यापक पद के लिए राज्यस्तरीय पात्रता परीक्षा 26 सितंबर को ली गई. इसमें अमरावती जिले से 7491 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पात्र ठहराये गए थे. इनमें से 6357 विद्यार्थियों ने सेट की परीक्षा दिए जाने के साथ ही 1134 विद्यार्थी विविध कारणों से परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा दरमियान सभी महाविद्यालयों को कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय का कड़ाई से पालन करने की सूचना दी गई थी.
सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ की ओर से एम.एस-सेट 2021 परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित की गई. अमरावती शहर के 18 केंद्रों पर ऑफलाइन पद्धति से परीक्षा ली गई. इस परीक्षा में 7512 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था. कैम्प स्थित गोल्डन किड्स इंग्लिश स्कूल, महर्षि पब्लिक स्कूल, नवसारी, पी.आर. पोटे कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग एंड मॅनेजमेंट कठोरा, एचवीपीएम, प्रो. मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनिअरिंग एंड मॅनेजमेंट, श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, विद्याभारती कॉलेज ऑफ फार्मसी, श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय, सिपना कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग एंड टेक्नॉलॉजी, डॉ. राजेन्द्र गोडे आयुर्वेद कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर यह परीक्षा केंद्र निश्चित किए गए थे. कोरोना नियमों का पालन कर परीक्षा शांतिपूर्वक हुई.

Related Articles

Back to top button