अमरावती

6396 सार्वजनिक जलापूर्ति के जलस्त्रोतों का सर्वेक्षण

मानसून पूर्व तैयारी

  • जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग का अभियान

अमरावती/दि.21 – जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग मार्फत 839 ग्रामपंचायत क्षेत्र के 1 हजार 508 गांवों के 6 हजार 396 सार्वजनिक जलापूर्ति के जलस्त्रोतों का सफाई सर्वेक्षण शुरु किया गया है.
जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग व्दारा हर साल अप्रैल से जून और अक्तूबर से दिसंबर ऐसे दो चरणों में जलस्त्रोतों का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है. जिसके अनुसार इस बार पहले चरण के मानसून पूर्व जलस्त्रोतों का स्वच्छता सर्वेक्षण जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग ने 15 अप्रैल से 14 तहसीलों के 839 ग्रामपंचायतों के क्षेत्र में शुरु किया है. यह प्रक्रिया स्वास्थ्य कर्मचारी व जलसुरक्षा रक्षकों व्दारा की जा रही है. इस सर्वेक्षण में 10 प्रकार की जानकारी ली जाएगी.
इसमें प्रमुख रुप से स्त्रोत के आसपास का परिसर अस्वच्छ है क्या, 15 मीटर अंतर तक गंदा पानी जमा रहता है क्या, स्त्रोत के सबसे नजदीक शौचालय, गोठा 15 मीटर अंतर पर ऊंचाई में है क्या, इस प्रकार के प्रश्नों की जानकारी लेकर 100 अंक दिये जायेंगे. संबंधित स्त्रोतों की स्थितिनुसार उसे अंक दिये जायेंगे.पश्चात तहसील वैद्यकीय अधिकारियों व्दारा स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी. इस रिपोर्टनुसार आगे की कार्रवाई की जाती है.

  • स्वास्थ्य विभाग मार्फत ग्रामीण भागों में स्वास्थ्य कर्मचारी, जलसुरक्षा रक्षक व्दारा सर्वेक्षण किया जा रहा है. वह जून माह तक पूरा होगा.रिपोर्ट आने के बात स्त्रोतों बाबद लाल कार्ड, ग्रीन कार्ड व पीला कार्ड ग्रामपंचायतों को सीईओ, डीएचओ के मार्गदर्शन में दिये जायेंगे.
    – मनीषा सूर्यवंशी, जिला संसर्ग रोग अधिकारी

Related Articles

Back to top button