* 6.71 लाख का माल
अमरावती/दि.18- नकली माल बनाने वाले कहीं भी अछूते नहीं है. शराब भी नकली मिल रही है. ऐसे ही अब अग्रणी कंपनी की नकली घडियों का बडा स्टॉक खोलापुरी गेट पुलिस ने शनी मंदिर के बाजू में जवाहर गेट के अंदर डायमंड वॉच दुकान से जब्त किया है. इस मामले में दिल्ली निवासी गौरव तिवारी की शिकायत पर आरोपी एजाज खान हिदायत खान को कापीरेट कानून की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया गया है. आरोपी गिरफ्तार नहीं है. उसके कब्जे से फास्टट्रैक के चश्में भी जब्त हुए हैं.
बता दें कि फास्टट्रैक ब्रांड प्रसिद्ध टायटन का है. उसके व्यवसाय अधिकारी गौरव तिवारी को नकली फास्टट्रैक घडी का यहां बडे प्रमाण में कारोबार होने का पता चला. उन्होंने पुलिस में शिकायत दी. खोलापुरी गेट के उपनिरीक्षक विजय सावरकर ने छापा मारा तो डायमंड वॉच दुकान से 640 घडियां, 270 डायल और 7 चश्में मिले. जिन्हें फास्टट्रैक के नाम पर बेचा जा रहा था. आरोपी एजाज खान अपनी काली कमाई फास्टट्रैक के नाम पर कर रहा था. पुलिस ने कुल 6 लाख 71 हजार का माल बरामद कर आरोपी के खिलाफ कापीराइट कानून 1957 की धारा 63, 65 के साथ ही ट्रेडमार्क कानून की धारा 103, 104 के तहत अपराध दर्ज किया है. आगे जांच पीएसआई विजय सावरकर कर रहे हैं.