प्रा.राम मेघे इन्स्टिट्यूट के 641 छात्रों को बडी कंपनियों में मिली नियुक्ति
विद्यापीठ का एकमात्र निजी ऑटोनॉमस इंजीनियरिंग कॉलेज
* छात्रों को अधिकतम 9 लाख, औसतन 4.8 लाख का पैकेज
अमरावती/दि.19- विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित प्रा.राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड रिसर्च बडनेरा के करीब 641 छात्रों का बडी-बडी कंपनियों में चयन हुआ है. एक ओर विश्व पर आर्थिक मंदी रहने पर शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इतने छात्रों का बडी कंपनियों में नियुक्ति करने वाला प्रा.राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अँड रिसर्च बडनेरा यह कॉलेज संपूर्ण अमरावती संभाग का एकमात्र कॉलेज है. छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न उपक्रम ट्रेनिंग अँड प्लेसमेंट विभाग द्वारा आयोजित किए जाते है. महाविद्यालय की ओर से लगातार ली जाने वाली कार्यशाला, व्याख्यान, विविध योजना के कारण नियुक्ति होने में महत्वपूर्ण योगदान है, ऐसी प्रतिक्रिया छात्रों ने व्यक्त की है.
जिद, लगन और कडी मेहनत करने की तैयारी रही तो सबकुछ संभव है, इसका परिचय छात्रों ने दिया, ऐसा प्राचार्य डॉ.गजेंद्र बमनोटे ने कहा. इस वर्ष विद्यापीठ का एकमात्र निजी ऑटोनॉमस इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में मान्यता मिलने से उद्योग की नई डिमांड से संबंधित नए पाठ्यक्रम जोडे जाएंगे, जिससे विद्यार्थी रोजगारक्षम होंगे. छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय हमेशा प्रयत्नशील रहेगा, यह आश्वासन प्राचार्य डॉ.बमनोटे ने दिया. इस अवसर पर अधिक जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट विभाग के डीन डॉ.निक्कू खालसा ने कहा कि, छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए विविध ट्रेनिंग के माध्यम से उन्हें बडी कंपनियों के लिए तैयार किया जाता है. शैक्षणिक सत्र 2021-22 में महाविद्यालय के 824 छात्र विविध कंपनियों में नियुक्त हुए थे. इस अवसर पर विदर्भ युथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड.उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा.डॉ.हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य शंकरराव काले, नितीन हिवसे, प्रा.रागिणी देशमुख, डॉ.वैशाली धांडे, डॉ.पूनम चौधरी ने छात्रों ने प्रशंसा की व महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों के सर्वांगीण प्रगती का ग्राफ भविष्य में उंचाई तक ले जाने का विश्वास व्यक्त किया.
सभी विभागप्रमुख व छात्रों का अभिनंदन
साल भर से तैयारी कराने का काम प्लेसमेंट ऑफिसर प्रा.आनंद चौधरी व ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ.प्रांजलि देशमुख कर रहे है. प्रा.संग्राम दांडगे, प्रा.स्मित ठाकुर, प्रा.अनूप बुरंगे, डॉ.ऋचा कोल्हेकर, प्रा.नुपूर यावले, प्रा.नीलेश वाढे, प्रा.अनूप कडू, प्रा.हर्षवर्धन निस्ताने, प्रा.पीयूष कोल्हे, प्रा.अंकुर साखरे, प्रा.अमित पिंपरीकर, प्रा.युवराज वैद्य, प्रा.रूचिता काले, प्रशांत हिवसे, श्रीकांत बोके आदि का तथा नियुक्त छात्रों का सभी विभागप्रमुखों ने अभिनंदन किया.