अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेलघाट के मजदूरों को 65 करोड शीघ्र

सांसद वानखडे मिले रोगायो प्रधान सचिव से

* होली से पहले मिल जाएगी प्रलंबित मजदूरी
अमरावती/दि.6-मेलघाट के जनजातीय लोगों का रंगोत्सव का त्योहार नजदीक आने से उनकी रोगायो अंतर्गत महीनों से प्रलंबित 65 करोड की मजदूरी का मामला सांसद वानखडे ने मंत्रालय में प्रधान सचिव गणेश पाटिल से भेंट कर सुलझाने का दावा किया. वानखडे ने बताया कि, 65 करोड की राशि अतिशीघ्र उपलब्ध हो जाएगी. जिससे मेलघाट के लोगों की होली का रंग इस बार भी गहरा ही रहेगा. उल्लेखनीय है कि, एक माह पहले मजदूरी नहीं मिलने से हताश होकर गांगरखेडा के बबलू उर्फ गुणवंत धिकार ने खुदकुशी कर ली थी.
रंगोत्सव की पूर्व बेला पर रोगायो अंतर्गत कामों की अकुशल मजदूरों की मजदूरी प्रलंबित थी. जिसके कारण सांसद वानखडे ने आज सवेरे प्रधान सचिव से प्रत्यक्ष भेंट की. उन्हें मेलघाट के हालात से अवगत कराया. तब प्रधान सचिव पाटिल ने बताया कि, सरकार ने आदिवासी बहुल क्षेत्र के मजदूरों की 220 करोड की निधि वितरित करने प्रक्रिया शुरु कर दी है. 4-5 दिनों में मजदूरों के खाते में राशि प्राप्त हो जाएगी. होली से पहले मजदूरी मिलने से आदिवासियों का उत्सव अच्छा होने की संभावना बताई जा रही है.

Back to top button