अमरावतीमहाराष्ट्र

ठंड में सडकों पर ठिठुरनेवाले 65 लोगों को निवारा केंद्र का सहारा

अमरावती /दि. 28– पिछले सप्ताह से जिले में ठंड बढ गई है. शाम ढलते ही जगह-जगह अलाव लगाकर लोग बैठे हुए दिखाई देते है. ऐसी कडी ठंड में सडक किनारे फूटपाथों पर ठिठुरनेवाले 65 बेघर लोगों को मनपा के आधार शहरी बेघर निवारा केंद्र में खोज अभियान के तहत लाया गया.
अमरावती मनपा आयुक्त के आदेश पर सडकों पर बेघर अवस्था में रहनेवालों की मनपा आधार शहरी बेघर निवारा केंद्र की तरफ से खोज मुहिम शुरु है. शहर के बस डिपो, रेलवे स्टेशन, पुल तथा सडक किनारे ठंड में रात बितानेवाले बेघर लोगों को बडनेरा के निवारा केंद्र में लाया जा रहा है. यह अभियान ठंड से बचाव करने के लिए लगातार मनपा के आधार शहरी बेघर निवारा केंद्र की तरफ से चलाया जा रहा है. वैसे भी पूर्ण वर्ष यह अभियान शुरु ही रहता है. अमरावती शहर में भिक्षुक, घर छोडकर आए वृद्ध, दिव्यांग, अन्य जो सडकों पर भी अपना गुजारा करते है, ऐसे लोगों की संख्या काफी है. ठंड के कारण बेवजह बेघर लोगों की जान न चली जाए इस मकसद से यह खोज अभियान चल रहा है. ठंड में सडकों पर रहनेवाले लोगों की जानकारी शहरी बेघर निवारा केंद्र को देने का आवाहन भी निवारा केंद्र के राजीव बसवनाथे व ज्योति राठोड ने किया है.

Back to top button