अमरावती

कोविड अस्पतालोें में 65 प्रतिशत बेड रिक्त

सरकारी व निजी अस्पतालों के 3091 में से 1082 बेड पर मरीज भरती

अमरावती/दि.26 – इस समय अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को समूचे राज्य में सर्वाधिक तेज माना जा रहा है. किंतु एक हकीकत यह भी है कि, इस समय जिले के सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में करीब 65 प्रतिशत बेड रिक्त है. इसे अमरावती जिलावासियों के लिए राहतवाली खबर कहा जा सकता है.
बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार कोविड संक्रमित मरीजों पर इलाज हेतु तीन प्रकार के अस्पतालों की व्यवस्था की गई है. जिसमें डेडीकेटेड कोविड अस्पताल, डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तथा कोविड केयर सेंटर का समावेश है. सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में तमाम सुविधाये जिला प्रशासन के नियंत्रण में उपलब्ध करायी जाती है. जहां पर आयसीयू, ऑक्सिजन, वेंटिलेटर तथा जनरल ऐसे चार तरह के बेड पर कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाता है. इस समय जिले में 36 डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल चलाये जा रहे है, जहां 1 हजार 741 बेड उपलब्ध है. जिसमें से 948 बेड खाली पडे है. इसी तरह 4 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 145 बेड है. जिसमें से 63 बेड रिक्त पडे है. साथ ही 15 कोविड केयर सेंटर में 1 हजार 205 बेड है. जिसमें से 118 बेड रिक्त पडे है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अमरावती जिले में कोविड संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु बेड की कोई कमी नहीं है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जिले के 26 डेडीकेटेड कोविड अस्पतालों के कुल 1741 बेड में से आयसीयू बेड की संख्या 491 है. जिसमें से 221 बेड रिक्त है. वहीं ऑक्सिजन यूनिट के 717 में से 385 बेड और वेंटिलेटर के 178 में से 137 बेड रिक्त है. अत: किसी भी तरह के लक्षण एवं स्थितिवाले कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु अमरावती जिले के कोविड अस्पतालों में फिलहाल बेड की कोई कमी नहीं है.

26 डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल की बेड क्षमता

अचलपुर ट्रामा – 50
अंबादेवी हॉस्पिटल – 65
एक्झॉन हॉस्पिटल – 150
बख्तार हॉस्पिटल – 28
बेस्ट हॉस्पिटल – 50
भामकर (अचलपुर) – 41
सिटी हॉस्पिटल – 45
दयासागर हॉस्पिटल – 60
दुर्वांकुर हॉस्पिटल – 20
एकता (दर्यापुर) – 60
गेटलाईफ हॉस्पिटल – 60
गोडे हॉस्पिटल – 60
हिलटॉप हॉस्पिटल – 60
किटुकले हॉस्पिटल – 21
महावीर हॉस्पिटल – 40
ऑरचिड हॉस्पिटल – 30
पीडीएमसी हॉस्पिटल – 105
रिम्स् हॉस्पिटल – 98
श्रीपाद कोविड हॉस्पिटल – 56
श्री साई हॉस्पिटल – 19
सनराईज हॉस्पिटल – 35
सुपर स्पेशालीटी – 450
वरूड हॉस्पिटल – 25
यादगीरे हॉस्पिटल – 17
झेनिथ हॉस्पिटल – 105

15 कोविड केयर स्वास्थ्य केेंद्रों की बेड क्षमता

अचलपुर – 65
अंजनगांव सुर्जी – 150
बुरघाट – 100
चांदूर बाजार – 40
चांदूर रेल्वे – 100
चिखलदरा – 50
दर्यापुर – 50
धामणगांव रेल्वे – 160
धारणी – 60
अमरावती होमगार्ड – 60
मोर्शी – 65
नांदगांव – 50
विमवि – 130
वलगांव – 75
वरूड – 60

चार कोविड केयर सेंटर में बेड संख्या

दर्यापुर एसडीएच – 25
मोर्शी एसडीएच – 20
तिवसा ट्रामा सेंटर – 50
नांदगांव खंडेश्वर ट्रामा सेंटर – 50

कोविड अस्पतालों में रिक्त बेड

221 – आयसीयू
385 – ऑक्सिजन
137 – वेंटिलेटर
342 – जनरल

Back to top button