अमरावती

वृद्धाश्रम के 65 नागरिक तीर्थस्थल रवाना

सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

* अमरावती टूर्स एण्ड ट्रैवल्स एसोसिएशन की पहल

अमरावती/दि.27- मधुबन वृद्धाश्रम के 65 वरिष्ठ नागरिकों को अमरावती टूर्स एण्ड ट्रैवल्स एसोसिएशन की पहल पर मंगलवार 26 सितंबर को देवगढ, शनिशिंगनापुर, शिर्डी और घृष्णेश्वर जैसे तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए दो बसेस में रवाना किया गया. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने हरी झंडी दिखाकर वृद्धाश्रम के इन वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा के लिए रवाना किया. एक रात और दो दिन की इस तीर्थयात्रा में शामिल वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गो के लिए निवास, भोजन और नाश्ते का अमरावती टूर्स एण्ड ट्रैवल्स एसोसिएशन की तरफ से नि:शुल्क प्रबंध किया गया है.

दो ट्रैवल्स बसों में रवाना हुए वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के साथ दोनों बसों मे प्रत्येकी पांच सदस्यों का भजन मंडल भी शामिल किया गया है. इन दोनों लक्झरी बसों के साथ अमरावती टूर्स एण्ड ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश मंगरुलकर और प्रकल्प समन्वयक महेश कोल्हे भी निजी कार से रवाना हुए हैं और दोनों बसों का उचित मार्गदर्शन कर रहे हैं. सांसद डॉ. अनिल बोंडे व्दारा हरी झंडी दिखाकर बस तीर्थयात्रा के लिए रवाना करते ही दोनों बसों में शामिल भजन मंडल के सदस्यों ने संगीतमय भजन शुरु कर दिए. वृद्धाश्रम के इन तीर्थयात्रियों के चेहरों पर खुशी देखी गई. हर जगह एसोसिएशन की तरफ से हॉटेल में चाय, नाश्ते और भोजन की व्यवस्था की गई है. वृद्धाश्रम के इन 65 बुजुर्गो और 10 भजन मंडल के सदस्यों को तीर्थयात्रा कराने के इस उपक्रम के लिए अध्यक्ष प्रकाश मंगरुलकर, चेतन हरणे, महेश कोल्हे,  श्याम अग्रवाल, पवन घुंडियाल, नंदकिशोर शिरभाते, अमित कलोती, संजय घाटोले, विश्वनाथ अरोरा, हरपालसिंह मोंगा, हरमेश सुराणा, रवींद्र दिवे, प्रथमेश माहुलकर आदि शामिल हुए हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य तीर्थयात्री बुजुर्गो की सेवादारी में लगे है. जिसमें वृद्धाश्रम की चार दीवारी से बाहर निकलकर देवदर्शन कर रहे यह बुजुर्ग अमरावती टूर्स एण्ड ट्रैवल्स एसोसिएशन  को साधुवाद दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button