अमरावतीमहाराष्ट्र

65 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर दी जान

मोर्शी तहसील के येवती गांव की घटना

मोर्शी /दि.4– मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत येवती ग्राम निवासी दयाराम दशरथ गाडे नामक 62 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संदर्भ में मृतक के बेटे सचिन दयाराम गाडे (33) द्वारा पुलिस को सूचना देने के साथ ही बताया गया कि, उसके पिता दयाराम गाडे किसी मानसिक बीमारी का शिकार थे और उनका इलाज अमरावती के एक मनोरुग्णालय में चल रहा था. साथ ही वे अक्सर मर जाने की बात कहते हुए एक-दो बार आत्महत्या करने का प्रयास भी कर चुके थे.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक घटना के वक्त दयाराम गाडे की पत्नी और बेटा हमेशा की तरह मजदूरी के काम हेतु बाहर गये थे. साथ ही बहू दयाराम की बहू तबियत ठीक नहीं रहने के चलते अपनी स्वास्थ्य जांच हेतु दवाखाने गई थी. ऐसे में घर पर अकेले रहने वाले दयाराम ने साडी से फांसी का फंदा बनाकर कमरे के स्लैब से फंदा बांधते हुए खुद को फांसी लगा ली. जब घर के सभी सदसय बाहर से घर पर वापिस लौटे, तो यह बात उजागर हुई. जिसकी जानकारी तुरंत ही गांव के पुलिस पाटिल संजय कावले को दी गई. पश्चात सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए पंचनामा कर मामले की जांच शुरु की.

Back to top button