अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

65 वर्षीय बुजुर्ग ने 8 वर्षीय नाबालिग पर किया दुराचार

तिवसा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.16 – तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश चंपतराव कोहले नामक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पोती के साथ अपने घर पर खेलने-कूदने हेतु हमेशा ही आने वाली 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया. जिसका पता चलते ही पीडिता की मां ने तिवसा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर तिवसा पुलिस ने भादंवि की धारा 376 (2) (ए) 354 (ए) व 506 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 8, 10 व 12 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इस घटना को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि, पीडिता के माता-पिता हमेशा की तरह अपने कामकाज के लिए घर से बाहर गये हुए थे. साथ ही घर पर अकेली रहने वाली बच्ची पडोस में रहने वाले परिवार की बच्ची के साथ हमेशा की तरह खेलने के लिए गई थी, लेकिन रात में जब माता-पिता लौटे, तो उन्होंने पाया कि, बच्ची काफी तकलीफ में है और उसे पेटदर्द होने के साथ ही पेशाब में जलन हो रही है. उस समय माता-पिता को लगा कि, शायद बच्ची को धूप लग गई होगी. लेकिन अगले दिन सुबह जब बच्ची की मां ने बच्ची से उससे हो रही तकलीफ के बारे में पूछताछ की, तब उसने बताया कि, पडोस में रहने वाले गणेश आप्पा यानि गणेश कोहले नामक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने उसके साथ गलत कृत्य किया था. यह सुनते हुए बच्ची की मां तुरंत अपनी बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंची, जहां पर उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button