प्राचीन दत्त मंदिर में दत्त जयंती मनाने की 65 वर्ष की परंपरा
3 दिन तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
चांदुर रेलवे/ दि. 13– स्थानीय गांधी चौक स्थित प्राचीन भगवान दत्त मंदिर में पिछले 65 सालों से दत्त जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाने की परंपरा कायम है. हर साल की तरह इस साल भी दत्त जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. मंदिर में तीन दिन तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
जिसमें आज सुबह 6से 7 बजे तक काकडा आरती, रात 8 से 9 बजे तक भजनों का कार्यक्रम हुआ. शनिवार 14 दिसंबर को सुबह 7 से 8 बजे तक भगवान दत्त का अभिषेक व आरती के साथ कलश स्थापना व ध्वज पूजन तथा रात 9 बजे से हभप श्री अक्षय महाराज हरणे का कीर्तन होगा और रात 12 बजे भगवान दत्त का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. 15 दिसंबर रविवार को सुबह दत्त भगवान का पूजन व आरती तथा दोपहर में गोपाल काला व कीर्तन तथा रात में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है.्
* 1961 में की गई दत्त मंदिर की स्थापना
1961 में शहर के गांधी चौक में कलकत्ता के व्यास द्बारा दत्त मंदिर की गई थी. उसके पश्चात गोंविदराव पवार ने मंदिर की जिम्मेदारी स्वीकारी. अब मंदिर की देखभाल व सभी कार्यक्रमों के आयोजन सुनील खेरडे, बिसन जालान, प्रभाकर भोयर, कमलाकर आगलावे, अजय बनाइत, अंकुश तिखे की देखरेख में किया जा रहा है. दत्त जयंती के अवसर पर सभी धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर लाभ लेने का आवाहन मंदिर के सदस्यों द्बारा किया गया है.