जिले में पहले दिन लगे 650 बुस्टर डोज
फ्रंटलाईन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स व बुजुर्गों को मिला लाभ
अमरावती/दि.11 – करीब नौ माह पूर्व कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके फ्रंटलाईन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कस व बुजुर्ग नागरिकोें को सोमवार 10 जनवरी से प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाये जाने की शुरूआत की गई. जिसके तहत पहले ही दिन अमरावती शहर सहित जिले में 650 लाभार्थियों को बुस्टर डोज लगाया गया. इस आशय की जानकारी स्वास्थ्य महकमे द्वारा दी गई है.
अमरावती शहर में स्थानीय परिचारिका प्रशिक्षण केंद्र पर बूस्टर डोज के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी. जहां पर टीका लगवाने हेतु पात्र लाभार्थियों की कतारें लगी हुई थी. यहां जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय साखरे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रशांत घोडाम, परिचारिका किरण वाघमारे तथा कंप्यूटर ऑपरेटर धीरज बोबडे ने टीकाकरण कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान किया. इसके अलावा इस टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेते हुए शहर सहित जिले के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, कोविड काल में सबसे आगे रहकर सेवा प्रदान करनेवाले मनपा व पुलिस कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्ग नागरिकोें ने बुस्टर डोज का टीका लगवाया.