* मराठा-कुणबी व कुणबी-मराठा एक भी नहीं
अमरावती/दि.9– मराठा आरक्षण की तर्ज पर अमरावती जिले की 14 पंचायत समिति सहित जिला परिषद मुख्यालय के सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं में जाति की जानकारी को देखा गया. इसके तहत 4 हजार 567 में से केवल 651 लोगों की सेवा पुस्तिका में कुणबी जाति की जानकारी दर्ज पायी गई. वहीं एक भी सेवा पुस्तिका में मराठा-कुणबी व कुणबी-मराठा जाति की जानकारी दर्ज नहीं मिली है.
उल्लेखनीय है कि, मराठा समाज को आरक्षण देने की मांग को लेकर राज्य में अलग-अलग स्थानों पर तीव्र आंदोलन हुए. जिसके पश्चात सरकार ने मराठा समाज को मराठा-कुणबी व कुणबी-मराठा जाति प्रमाणपत्र देने की कार्यपद्धति विहित करने हेतु सेवा निवृत्त न्यायामूर्ति संदीप शिंदे की अध्यक्षता में एक समिति स्थापित की है. इस समिति के समक्ष सभी कर्मचारियों के जाति संबंधित ब्यौरे को पेश करना है. जिसके चलते जिला परिषद ने सामान्य प्रशासन, पंचायत समिति, निर्माण, शिक्षा, कृषि, आरोग्य, पशु संवर्धन, वित्त तथा महिला व बालकल्याण विभाग सहित 14 पंचायत समितियों के सभी कर्मचारियों की सन 1948 से पहले की व सन 1948 से 1967 के दौरान की जाति से संबंधित जानकारी को जांचने का काम हाथ में लिया. इसके तहत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं की पडताल करने का काम शुरु किया गया.
इस पडताल के दौरान 4 हजार 567 में से केवल 651 कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में उनके कुणबी रहने से संबंधित जानकारी सामने आयी. वहीं एक भी कर्मचारी की सेवा पुस्तिका में मराठा-कुणबी या कुणबी-मराठा की जानकारी दर्ज नहीं पायी गई. जिसके चलते सभी कर्मचारी कुणबी तथा अन्य जातियों के रहने की बात स्पष्ट हुई. इन सभी शेष कर्मचारियों में ओबीसी व अन्य जातियों के कर्मचारियों का समावेश है.
* 4 लाख से अधिक शैक्षणिक अभिलेख
मराठा आरक्षण की तर्ज पर 14 पंचायत समितियों व जिला परिषद के शैक्षणिक अभिलेखों में जाति से संबंधित दर्ज जानकारियों को खंगाला गया. इस अभियान में करीब 4 लाख 42 हजार 753 अभिलेखों की जांच की गई. जिसमें से कुणबी जाति का उल्लेख पाए जाने वालों की संख्या 74 हजार 180 है. परंतु इसमें भी मराठा-कुणबी व कुणबी-मराठा रहने सेे संबंधित एक भी दस्तावेज नहीं पाया गया.
* तहसीलनिहाय स्थिति
तहसील जांचे गए दस्तावेज कुणबी संबंधित जानकारी
अमरावती 256 38
भातकुली 854 29
तिवसा 319 72
मोर्शी 199 19
वरुड 328 83
चांदूर बाजार 34 09
अचलपुर 254 24
अंजनगांव 346 108
दर्यापुर 250 70
चिखलदरा 850 53
धारणी 224 02
चांदूर रेल्वे 189 40
धामणगांव रेल्वे 35 10
नांदगांव खंडे 260 61
जिप मुख्यालय 169 33
कुल 4567 651