अमरावती

जिला परिषद में 653 नौकरियां, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु

स्वास्थ्य विभाग में निकली है सर्वाधिक पदभर्ती, 25 तक किया जा सकता है आवेदन

अमरावती /दि.16- राज्य सरकार द्बारा हरी झंडी मिलते ही स्थानीय जिला परिषद के विविध संवर्गों में 25 पदों पर 653 रिक्त सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए विगत 5 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है. जिसके उपरान्त आवेदकों की परीक्षा ली जाएगी और परीक्षा से 7 दिन पहले सभी आवेदकों को ऑनलाइन तरीके से ही प्रवेश पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा.
जिला परिषद के कार्य क्षेत्र को देखते हुए जिला परिषद ने रिक्त सीटों का मसला काफी गंभीर बन गया था. क्योंकि कई विभागों में प्रभारी कर्मचारियों के भरोसे काम चल रहा था. ऐसे में रिक्त सीटों पर पदभर्ती करने की मांग विगत लंबे समय से चल रही थी और अंतत: सरकार से हरी झंडी दिखाए जाते ही भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई. जिसके तहत आवेदन करने हेतु वेबसाइट 5 अगस्त से खोल दिया गया है. जिस पर इच्छूक आवेदक आगामी 25 अगस्त तक अपने आवेदन कर सकेगे. विशेष उल्लेखनीय है कि, सर्वाधिक रिक्त सीटे स्वास्थ्य विभाग में है. ऐसे में नौकरी के सर्वाधिक अवसर पर इसी विभाग में रहने वाले है.

* 653 पदों पर होगी भर्ती
जिला परिषद के विभिन्न विभागों में रिक्त रहने वाले करीब 653 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस हेतु 25 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है.
* किन पदों के लिए हो रही भर्ती
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य सेवक, औषध निर्माण अधिकारी, ठेका नियुक्त ग्राम सेवक, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ आरेखक, कनिष्ठ लेखाधिकारी, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लेखा सहायक, वरिष्ठ सहायक, अंगणवाडी पर्यवेक्षिका, पशुधन पर्यवेक्षक, विस्तार अधिकारी व प्रयोगशाला तंत्रज्ञ आदि पदों की 653 रिक्त सीटों के लिए पदभर्ती की जा रही है.
* ऑनलाइन करना होगा आवेदन
इस पदभर्ती में हिस्सा लेने के लिए आवेदकों को आईबीपीएस ऑनलाइन कंपनी की बेवासाइट पर जाकर ऑनलाइन तरीके से अपना आवेदन प्रस्तूत करना होगा. जिसके पश्चात परीक्षा से 7 दिन पहले आवेदकों को ऑनलाइन तरीके से ही उनके प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे.
* कौन कर सकता है आवेदन
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले आवेदक की अधिकतम आयु 38 वर्ष तय की गई थी. परंतु मार्च 2023 को जारी आदेशानुसार संशोधित आयु मर्यादा घोषित की गई है. जिसके अनुसार खुले संवर्ग के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है.
* अन्य जिलों के लिए भी कर सकते है आवेदन
राज्य में इस समय विविध जिला परिषदों द्बारा भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई है. जिसके चलते आवेदन करने के इच्छूक अन्य जिलों में भी आवेदन कर सकते है. परंतु यदि दोनों जिला परिषदों की परीक्षा एक ही समय ली जाती है, तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड सकता है और ऐसी स्थिति में किसी एक जिला परिषद की ही परीक्षा देनी पड सकती है.
* कौन से दस्तावेज आवश्यक
ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन को अपना पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना होगा. वहीं जाति प्रमाणपत्र व शैक्षणिक प्रमाणपत्र सहित सभी दस्तावेज लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद साक्षात्कार के समय पेश करना होगा.
* जिला परिषद में 653 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए निजी कंपनी द्बारा ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा हेतु पात्र आवेदकों द्बारा आगामी 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
– अविश्यांत पंडा,
मुख्य कार्यकारी अधिकारी,
जिप अमरावती.

Related Articles

Back to top button