अमरावतीमहाराष्ट्र

1 अप्रैल से संत राजाराम साहेब जी का 65 वां वर्सी महोत्सव

शदाणी सेवा मंडल का आयोजन

* महोत्सव में होंगे विविध कार्यक्रम
* 300 हिंदू तीर्थ यात्रियों का जत्था होगा शामिल
अमरावती/दि.28-शिव अवतारी सतगुरु संत शदाराम साहेब जी की असीम अनुकंपा व सतगुरु संत गोबिंदराम साहेब जी की कृपा से वर्तमान पीठाधीश्वर पूज्य संत श्री डॉ. युधिष्ठिरलाल जी के सानिध्य में शिव अवतारी सतगुरु संत शदाराम साहेब जी के सातवें अवतार सतगुरु संत राजाराम साहेब जी का 65 वां वर्सी महोत्सव 1 से 3 अप्रैल तक पूज्य शदाणी दरबार, सिंधु नगर, अमरावती में बडे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में सिंध पाक से 300 हिंदू तीर्थ यात्रियों का जत्था शामिल होगा. साथ ही साथ सिंध पाक से पधारे सिंध के मशहूर गायक भगत सोनू कुमार तीनों दिन अपनी प्रस्तुति देंगे.
1 अप्रैल को सुबह 10 बजे सिंध पाक से पधारे 300 हिंदू तीर्थ यात्रियों एवं संतों का स्वागत व 11 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. रात्रि 8 बजे धर्म ग्रंथों का पाठ आरंभ आरती एवं प्रवचन सत्संग, रात्रि 10 भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. 2 अप्रैल को प्रातः 9 बजे आशा दी वार सत्संग कीर्तन, आरतियां अरदास, 11 बजे प्रमुख विद्वानों द्वारा प्रवचन, शाम 4 बजे नगर कल्याण हेतु महिलाओं द्वारा दिव्य कलश यात्रा, रात्रि 8 बजे सत्संग कीर्तन संध्याकालीन आरती, रात्रि 10:00 बजे भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 3 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे आशा दीवार सत्संग कीर्तन आरती, 11 बजे शदाणी संत राजाराम चैरिटेबल हॉस्पिटल में निःशुल्क मेडिकल कैंप, रात 9 बजे धर्म ग्रंथों के पाठ का भोग सहिब आरती, रात्रि 12 बजे महोत्सव का समापन पूज्य संतों द्वारा पल्लव से होगा. कार्यक्रम में तीनों दिन अखंड भंडारा चलेगा.
कार्यक्रम में देश के प्रमुख संत-महात्मा एवं धर्म प्रचारक धारक पधारेंगे. सभी ने पूज्य दरबार में आकर सत्संग सेवा का लाभ लेकर अपना जीवन सफल बनाने का आवाहन आयोजक शदाणी सेवा मंडल ट्रस्ट सिंधु नगर, अमरावती ने किया है.

Back to top button