विदर्भ के 9 बडे प्रकल्पों में 66.18 प्रतिशत भंडारण
जलसंपदा विभाग के मुख्य अभियंता ने दी जानकारी
अमरावती/दि.14– विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल के जलसंपदा विभाग के मुख्य अभियंता की ओर से मिली जानकारी के अनुसार विदर्भ के 9 बडे सिंचाई प्रकल्पों में 66.18 प्रतिशत जल भंडारण है. इस जल भंडारण में अभी और वृद्धि होने के आसार है. अगर अगस्त माह के शेष बचे दिनों तथा सितंबर माह में अच्छी वर्षा हुई तो इन प्रकल्पों जल भंडारण में और वृद्धि होने सकती है.
जलसंपदा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अमरावती की उर्ध्व वर्धा सिंचाई परियोजना में वर्तमान में 477.6, यवतमाल की पुस सिंचाई परियोजना में 91.26, यवतमाल की अरुणावती परियोजना में 99, यवतमाल की बेंबला सिंचाई परियोजना में 92.18, काटेपूर्णा में 76.61, अकोला की वान परियोजना में 52.91, बुलढाणा की नलगंगा परियोजना में 27.25, बुलढाणा की पेनटाकली 10.26 तथा बुलढाणा के खडकपूर्णा सिंचाई परियोजना की बात करें तो शून्य द.ल.घ.मी. जल भंडारण शेष है.
* सभी परियोजनाओं को मिलाकर 926.53 द.ल.घ. मीटर जल
अगर वर्तमान में उपलब्ध जल भंडारण प्रतिशत की बात करें तो उर्ध्व वर्धा में 84.58, पुस परियोजना में 100, अरुणावती में 58.35, बेंबला में 50.11, काटेपूर्णा में 88.72, वान में 64.56, नलगंगा में 39.31, पेनटाकली में 17.11 प्रतिशत जल भंडारण है. इस तरह विदर्भ के कुल बडी सिंचाई परियोजनाओं में वर्तमान में 926.53 द.ल.घ. मीटर जल शेष है. अगर मानसून काल शेष दिनों में अच्छी वर्षा हुई तो अमरावती समेत विदर्भ की सभी सिंचाई परियोजनाओं में जल भंडारण तथा जल प्रतिशत में और वृद्धि होगी और विदर्भ कि किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा.