अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले के 66 हजार नागरिकों ने सुकन्या योजना को दी प्राथमिकता

विश्व महिला दिन की पृष्ठभूमि पर 11 मार्च तक अभियान

अमरावती/दि.8-जिले के 66 हजार नागरिकों ने लडकियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विवाह और उच्च शिक्षा दोनों महत्वपूर्ण पहलुओं की चिंता को दूर करने की पहल की है. उच्च शिक्षा और विवाह इन दोनों को सुरक्षा प्रदान करने वाली डाक विभाग की सुकन्या योजना नागरिकों की पहली पसंद है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पृष्ठभूमि में 11 मार्च तक इस योजना के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना शून्य से 10 वर्ष तक की लडकियों के लिए है. शुरू में ढाई सौ और उसके बाद योजना में हर साल 100 रुपये के गुणक में अधिकतम डेढ लाख रुपये का भुगतान करने की सुविधा है.
विशेष रूप से, जब कन्या 18 वर्ष की हो जाती है, तो उसकी उच्च शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत राशि निकालने की गारंटी होती है. इसलिए मेडिकल या इंजीनियरिंग या अन्य महंगे कोर्स का कोई तनाव नहीं है. सुकन्या योजना के मुताबिक जमा नकदी और उस पर ब्याज जोडकर जो रकम बनेगी, उसका आधा हिस्सा इस काम के लिए निकाला जा सकता है. इसलिए, अधिकांश नागरिकों ने अपने परिवार की लडकियों के नाम पर सुकन्या योजना खाता खोला है. कुछ लोगों ने उपहार देने के लिए भी इस खाते का उपयोग किया है, यह जानकारी डाक विभाग के डेप्यूटी पोस्ट मास्टर ने दी. बेटी की शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए इस खाते को पूरी तरह से बंद किया जा सकता है. उस समय खाते में जमा पूरी रकम आसानी से वापस की जाती है. लेकिन उससे पहले खाता खुलने से लगातार 15 साल तक इस खाते में रकम जमा करनी होती है. इन अधिकारियों ने यह भी बताया कि गृहिणियों ने इस योजना पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया क्योंकि इसमें खाता बंद करने की कोई सुविधा नहीं थी. इस बीच इस योजना के लिए 11 मार्च तक विशेष अभियान चलाए जाने के कारण डाक विभाग के सभी कार्यालय इसके लिए जोर-शोर से जुटे हुए हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डाक विभाग की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान से नागरिकों को बडी संख्या में लाभ उठाने का आग्रह किया जा रहा है.

केंद्र की फ्लैगशिप योजना में शामिल
डाक विभाग ने इस योजना को केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रम में शामिल किया है. इसलिए डाक बचत खाता, आवर्ती जमा (आरडी), डाक जीवन बीमा, मासिक ब्याज योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आदि में इस योजना पर अधिक ध्यान दिया जाता है. इसके अलावा, चूंकि इस योजना में सबसे अधिक ब्याज दर दी जाती है, इसलिए नागरिकों ने भी इसे पसंद किया है.
-एस. के. अत्रेय, डेप्युटी पोस्ट मास्टर,
अमरावती.

Back to top button