अमरावती

जलजीवन मिशन का 661 गांवों को मिल रहा लाभ

4 लाख घरों तक नल के जरिए पहुंचा पानी

* 387 में से 69 काम हुए पूरे
अमरावती/दि.27– जलजीवन मिशन अंतर्गत जिले में प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना 55 लीटर पानी की आपूर्ति करना निश्चित किया गया है. जिसके लिए जिले मेें 387 जलापूर्ति संबंधित कामों को मंजूरी दी गई है और उसमें से 69 कामों काम पूरे हो गए है. जिसके चलते विभिन्न गांवों सहित बस्तियों में रहने वाले 4 लाख 5 हजार 678 घरों तक सीधे नल के जरिए साफ-सूथरा पानी पहुंच रहा है.
बता दें कि, केंद्र व राज्य सरकार द्बारा उपलब्ध कराई गई निधि के जरिए जिले के 661 गांवों में यह योजना चलाई जा रही है. जिसके लिए करोडों रुपयों का बजट तैयार करने के साथ ही सभी कामों का टेंडर भी निकाला गया है. साथ ही जिले की धारणी, चिखलदरा, अचलपुर, चांदूर बाजार, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, मोर्शी, नांदगांव खंडेश्वर, तिवसा व वरुड तहसीलों के कई गांवों में 69 योजनाओं के काम पूरे हो चुके है. इसके अलावा अमरावती, भातकुली, अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर तहसील के 4 लाख 5 हजार 678 परिवारों तक इस योजना के जरिए साफ-सूथरा पानी पहुंचाया जा रहा है. साथ ही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में शेष 42 हजार 509 परिवारों तक नलों के जरिए साफ-सूथरा पानी पहुंचाने हेतु युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.

* काम नहीं करने वाले ठेकेदारों की पेशी
जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के काम तय किए गए नियोजन के हिसाब से नहीं करने वाले ठेकेदारों की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के समक्ष पेशी की गई और संबंधित ठेकेदारों को निर्धारित समय के भीतर काम शुरु करते हुए तय किए गए समय के भीतर काम पूरा करने की सख्त ताकिद सीईओ अविश्यांत पंडा ने कार्यकारी अभियंता संदीप देशमुख के सामने गत रोज ही दी है.

* जिले में जलजीवन मिशन के तहत शुरु रहने वाले कामों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तय समय के भीतर पूरा करने के लिए सीईओ के मार्गदर्शन में तमाम आवश्यक उपाय किए जा रहे है. साथ ही काम में किसी भी तरह की लापरवाही व लेटलतीफी होने पर संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
– संदीप देशमुख,
कार्यकारी अभियंता,
ग्रामीण जलापूर्ति विभाग,
जिप अमरावती

* तहसीलनिहाय काम व नल कनेक्शन
तहसील नल कनेक्शन योजना पूर्ण
अचलपुर 37,229 00
अमरावती 30,843 01
अंजनगांव 25,012 00
भातकुली 24,717 00
चांदूर बाजार 39,721 04
चांदूर रेल्वे 19,207 01
चिखलदरा 20,313 22
दर्यापुर 33,814 00
धामणगांव 25,052 01
धारणी 25,469 23
मोर्शी 35,502 02
नांदगांव खंडे. 23,603 06
तिवसा 23,321 05
वरुड 38,875 04
कुल 4,05,678 69

Back to top button