6677 उम्मीदवारों ने दी राजपत्रित नागरी संयुक्त पूर्व परीक्षा
शहर के 28 केंद्रों पर की गई थी व्यवस्था
अमरावती/ दि. 5– एमपीएससी ओर से ली जाने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित नागरी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा रविवार को ली गई. दो चरणों में आयोजित इस परीक्षा में जिले के कुल 6 हजार 677 उम्मीदवार प्रविष्ठ हुए.शहर के विविध 28 परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की बैठक व्यवस्था की गई थी. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा पहली बार मेगा भर्ती का आयोजन किया था. जिसके तहत महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित नागरी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा ली गई. यह परीक्षा दो सत्र में ली गई. सुबह 10 से 12 बजे तक प्रथम सत्र में 6 हजार 707 तथा दूसरे सत्र दोपहर 3 से 5 बजे तक में 6 हजार 677 उम्मीदवार उपस्थित रहे. पहले सत्र में 2 हजार 7 तथा दूसरे सत्र में 2 हजार 37 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. जिले में जिला प्रशासन की ओर से कुल 8 हजार 714 उम्मीदवारों के लिए बैठक व्यवस्था की गई थी. इन उम्मीदवारों के लिए 840 कर्मचारी नियुक्त किये गए थे. रविवार को जिला प्रशासन के सहयोग से यह परीक्षा शांतिपूर्ण रुप से संपन्न हुई. भविष्य में अधिकारी बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह मील का पत्थर साबित होने वाली परीक्षा रही.
कुल 673 पदों के लिए ली गई परीक्षा
इस परीक्षा के लिए सामान्य प्रशासन विभाग, जलापूर्ति व स्वच्छता, लोकनिर्माण विभाग, अन्न व नागरी आपूर्ति, स्वास्थ्य शिक्षा व औषधि द्रव्य विभाग ऐसे कुल 673 पदों के लिए यह परीक्षा ली गई. पूर्व परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया जाएगा. जिनकी स्वतंत्र परीक्षा होगी.