अमरावतीमुख्य समाचार
संत गाडगेबाबा का 66वां पुण्यतिथि महोत्सव-2022

अमरावती/दि 15 – श्री संत गाडगेबाबा का 66वां पुण्यतिथि महोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं. गाडगेनगर परिसर के संत गाडगेबाबा मंदिर में आज सुबह काकडा आरती हुई और श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता सुनील महाराज लाजुरकर (देवरी) का प्रवचन हुआ. इस अवसर पर गाडगेबाबा भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे