अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा में मनाया महाराष्ट्र राज्य का 66 वां स्थापना दिवस

आयुक्त सचिन कलंत्रे के हस्ते ध्वजारोहण

अमरावती/दि.1– महानगर पालिका में महाराष्ट्र राज्य का 66 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर निगमायुक्त सचिन कलंत्रे के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. आज गुरुवार 1 मई को मनपा के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन सुबह 7.15 बजे किया गया था. इस दौरान निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने शहर की जनता को महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
महाराष्ट्र दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निगमायुक्त सचिन कलंत्रे के हस्ते सफाई कामगार कैलाश निंधाने, जयश्री संजय बागडे, नितू महेंद्र हडाले, विनोद तंबोले, निर्मला हिरालाल पछेल, राजकुमार पासरे, प्रकाश मारवे, प्रीया बग्गन, तुषार बिवाड, देवका गोहल को गणवेश का वितरण किया गया. वहीं जिला शोध व बचाव पथक में उत्कृष्ट कार्य करने पर अग्निशमन विभाग के फायरमैन अमोल सालुंके, श्रीकांत जवंजाल, अतुल कपले, योगेश ठाकरे को निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य गीत का सामूहिक गायन किया गया. महाराष्ट्र राज्य गीत की प्रस्तुति अमरावती के अ‍ॅकॉस्टिक एकेडमी के सुयोग ढोकणे, अमेय येलणे, सिद्धांत वर्मा, कौस्तुभ मेहरे, देव पांडे, हनी आहुजा, वेदांती बरडे, अजिंक्य आवारे ने दी.
कार्यक्रम के दौरान निगमायुक्त सचिन कलंत्रे के हस्ते मनपा मराठी शाला क्रमांक 17 विलास नगर, मनपा मराठी शाला क्रमांक 18 प्रवीण नगर, मनपा हिंदी कन्या शाला नागपुरी गेट के विद्यार्थियों को प्रतिनिधिक स्वरुप में चष्मे का वितरण किया गया. मनपा मराठी माध्यमिक कन्या शाला वडरपुरा के विद्यार्थियों ने बैंड पथक के माध्यम से राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन एन. बी. सोनवणे व विजय खंडारे ने किया. इस समय अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त योगेश पिठे, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, मुख्य लेखापरिक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्य लेखाधिकारी दत्तात्रय फिसके, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, सुभाष जानोरे, स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, कार्यालय अधीक्षक नंदकिशोर पवार, भांडार अधीक्षक मंगेश जाधव, मालमत्ता अधिकारी दीपक खडेकार, कार्यशाला उपअभियंता लक्ष्मण पावडे, अग्निशमन अधीक्षक संतोष केंद्रे, सहायक चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, नितिन बोबडे, अजय विंचूरकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप पाटबागे तथा सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button