अमरावती

67.71 लाख रुपए की धोखाधडी

ट्रक चालक व क्लिनर वाहन छोडकर फरार

* 29.735 मेट्रिक टन एल्युमिनियम किया गायब
अमरावती/ दि.25 – एक ट्रक चालक और क्लिनर पर निर्धारित स्थान पर पहुंचने से पहले ही 67 लाख 71 हजार 849 रुपए कीमत का एल्यूमिनियम गायब कर दिया. खाली ट्रक मोर्शी में छोडकर दोनों फरार हो गए. ट्रक का जीपीएस लोकेशन बंद होने के कारण रायपुर के ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी विपीन जैन को संदेह हुआ. जिसके कारण यह धोखाधडी का मामला उजागर हुआ. मोर्शी पुलिस ने वरुड रोड पर खडा खाली ट्रक अपने कब्जे में ले लिया. धोखाधडी करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरु की है.
मोर्शी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के गुड्स ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी विपीन जयचंद जैन (54) ने बुधवार को मोर्शी पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसमें उन्होंने बताया कि, अहमदाबाद स्थित आरके इंडस्ट्रीज से 14 चका ट्रक क्रमांक सीजी 04/एलएक्स- 9269 में 29,735 मेट्रीक टन एल्युमिनियम की ईटे भरकर भिलाई में सार्थक मेटल लिमिटेड के लिए रवाना हुआ था. ट्रक चालक रोशन भोलचंद सचदेव (सिंधी कॉलोनी भुसावल) व ट्रक क्लिनर अहमदाबाद से जब रवाना हुए थे तब उनके ट्रक का जीपीएस लोकेशन ठिकठाक चल रहा था, लेकिन 20 नवंबर को जीपीएस लोकेशन बंद हो गया.
इसके बाद ट्रान्सपोर्ट अधिकारी विपीन जैन ने ट्रक चालक व क्लिनर के मोबाइल पर संपर्क किया, मगर दोनों के मोबाइल बंद बताए जा रहे थे. इस वजह से विपीन जैन व ट्रक मालिक दोनों ट्रक चालक व क्लिनर की तलाश में मोर्शी पहुंचे. उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दी. यह ट्रक मोर्शी में वरुड रोड में भोईपुर में खडा था. परंतु ट्रक में लदे हुए 67 लाख 71 हजार 849 रुपए कीमत की एल्युमिनियम की ईटे गायब थी. मोर्शी पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक रोशन सचदेव और उसके साथ क्लिनर के खिलाफ धारा 406, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. इतने बडे पैमाने में ट्रक से एल्युमिनियम की ईटे कहा ले जायी गई, ट्रक चालक व क्लिनर किस दिशा में फरार हुए, इसकी मोर्शी पुलिस युध्द स्तर पर तलाश कर रहे है.

 

 

Related Articles

Back to top button