
* बैंकों से लिया कर्ज भरने की चिंता
अमरावती/दि.9 – कर्जमाफी का चुनावी वादा पूरा नहीं करने से सरकार से अव्यवस्था से नाराज 67 किसानों ने गत चार माह में मौत को गले लगाया है. यह सभी अल्पभूधारक होने का दावा खबर में किया गया है. मार्च और अप्रैल में आत्महत्या घटने की बजाय जनवरी और फरवरी की तुलना में दोगुना हो जाने का भी आरोप किया जा रहा है. दूसरी ओर अब तक सरकार ने केवल 9 मामलों को सहायता योग्य माना है. उसकी भी कागजी कार्रवाई चल रही बताते हैं.
* शासकीय खरीदी का लाभ नहीं
किसानों को बैंक से लिये गये फसल कर्ज की चिंता सता रही है. उनकी जैसे-तैसे हुई फसल के दाम भी उन्हें बराबर नहीं मिले. इसके अलावा शासकीय खरीदी का उन्हें लाभ नहीं होने का दावा किया जा रहा है. इससे भी किसानों की चिंता बढी है.