अमरावती

धामणगांव में 67 ने दिया खून

महामानव का अभिवादन

धामणगांव रेलवे/ दि. 7– डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन उपलक्ष्य बुधवार को यहां पालिका प्रांगण में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. 67 लोगों ने रक्तदान कर भारत रत्न को अभिवादन किया. रक्त संकलन हेतु अमरावती से पीडीएमसी की टीम को बुलाया गया था. डॉ. अभय आष्टीकर , डॉ. श्रेया कुवाल ने रक्त संकलन करवाया. उनकी टीम में वंदना चौधरी, हारिस खान, नीलेश चौतंडे, दिनेश कथले, अमोल तेटू का समावेश रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने अनिल वाहिले, प्रवीण हेंडवे, प्रशांत मुन, अशोक मोहोल, सूरज वानखडे, मुकेश अर्जुने, मंगेश भुजबल, संजय तुपसुंदरे, सुनील स्थूल, धीरज भैसाले, रवि मेश्राम, ज्योति पाटिल, चेतन कोठारी, सुरेंद्र फुसाटे, पावन झटाले, संतोष वाघमारे, सचिन मुन, चंदा हगवणे तथा भीम सैनिको ने अथक परिश्रम किए.

Back to top button