अमरावती

67 हजार की सिगरेटें चुराई

अमरावती/दि.26 – बडनेरा पुलिस थानांतर्गत नई बस्ती बडनेरा के जयस्तंभ चौक पर स्थित मेसर्स शिवाभाई आशाभाई पटेल नामक तंबाखू विक्री प्रतिष्ठान में बीती रात दीवार फोडकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में रखे गोल्ड फ्लैक कंपनी की सिगरेट के 750 पैकेट चुरा लिए. प्रत्येक पैकेट की कीमत 90 रुपए बताई गई है. ऐसे में चोरी गए माल का मूल्य 67 हजार 500 रुपए आंका गया है. इस मामले में भाविनभाई दिनेशभाई पटेल (50) की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने धारा 661 व 380 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की है.
अपनी शिकायत में भाविन पटेल ने बताया कि, वे विगत कई वर्षों से अपने पिता के साथ नई बस्ती बडनेरा के जयस्तंभ चौक पर तंबाखू विक्री का व्यवसाय चलाते है और 24 जुलाई को रात 9 बजे के आसपास हमेशा की तरह अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर चले गए थे. वहीं अगले दिन सुबह 9.30 बजे जब उन्होंने दुकान खोली, तो दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में एक बडा सा छेद दिखाई दिया. जिसमें से घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी दुकान में रखे गोल्ड फ्लैक मिंट स्वीच सिगरेट के 750 पैकेट चुरा लिए थे. बडनेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button