अमरावतीविदर्भ

६७०५ विद्यार्थियों ने दी नीट परीक्षा

सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल बना रहा

  • ७१६ परीक्षार्थि परीक्षा देने उपस्थित नहीं हुए

अमरावती/दि.१४ – शहर में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा एजेंसी द्वारा रविवार को दोपहर २ से शाम ५ बजे तक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) ली गई. परीक्षा में जिले के कुल ६ हजार ७०५ विद्यार्थियों की उपस्थिति रही. ऑफलाईन हुई परीक्षा में ७१६ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. जेईई परीक्षा के बाद नीट की परीक्षा भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

बता दें कि, जिले में अमरावती के साथ वरूड, चांदूर बाजार और धामणगांव रेलवे में कुल २१ केंद्रों पर यह परीक्षा ली गई. परीक्षा में ७ हजार ४२१ परीक्षार्थी सहभागी होंगे, ऐसी अपेक्षा थी. लेकिन प्रत्यक्ष में ६ हजार ७०५ विद्यार्थी ही परीक्षा में सहभागी हुए. परीक्षा केंद्र पर कडा बंदोबस्त रखा गया था. विद्यार्थियोें को २०० मीटर दूरी पर ही सीट नंबर के साथ कक्ष का नाम और नंबर परीक्षा केंद्र पर नोटीस बोर्ड पर लगावाए थे. हर विद्यार्थी को बैरिकेटस् से गुजरकर तथा थर्मल जांच के साथ मुंह पर मास्क लगाना, सैनिटाईजर होना, परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ केवल पानी की बोतल ले जाने की अनुमती दी गई थी. हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहा. हालांकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की विपरीत घटनाएं सामने नहीं आयी. शांतिपूर्ण माहौल में व सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम के बीच रविवार को नीट की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा में ७१६ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.

जिले में महर्षि पब्लिक स्कुल, सिपना कॉलेज ऑफ इंजिनियरींग एंड टे्ननॉलॉजी, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स निंभोरा, गव्र्हमेंट विदर्भ इन्स्ट्टियूट ऑफ सायन्स एन्ड ह्युमिनीटीज, जवाहरलाल दर्डा इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनिअरींग एन्ड टे्ननालॉजी, एमआईडीसी लोहारा यवतमाल, श्री शिवाजी सायन्स कॉलेज, धामणगांव एजुकेशन सोसायटी कॉलेज ऑफ इंजिनिअरींग एन्ड टे्ननालॉजी, नॉलेज हब धामणगांव रेलवे, के. के. कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, जगदंब पब्लिक स्कूल चांदूर बाजार, जगदंबा बहुउद्देशीय ग्रामीण विकास संस्था, जगदंबा कॉलेज ऑफ इंजिनिअरींग एन्ड टे्ननॉलॉजी यवतमाल, प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एन्ड मैनेजमेंट, इंडो पब्लिक स्कूल, एचवीपीएम मंडल कॉलेज ऑफ इंजिनिअरींग एन्ड टे्ननॉलॉजी, गोल्डन किडस् इंग्लिश स्कूल, जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एन्ड मैनेजमेंट, सेंट फ्रान्सीस हाईस्कूल, पीआर पोटे पाटिल एजुकेशन एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इन्स्टिटयूट एन्ड कालेज ऑफ इंजिनियरींग एन्ड मैनेजमेंट, डॉ. राजेंद्र गोडे इन्स्टिटयूट ऑफ टे्ननालॉजी एन्ड रिसर्च, मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय, रूरल इन्स्टिटयूट, मणिबाई गुजराती हाईस्कूल एन्ड न्यु ऑरेंज सिटी कॉनवेंट वरूड आदि केंद्रों पर यह परीक्षा ली गई.

Related Articles

Back to top button