संत गाडगे महाराज के 68 वे पुण्यतिथि यात्रा महोत्सव का हुआ प्रारंभ
विधायक सुलभा खोडके के हाथों तीर्थस्थापना तथा आरती व पूजन कर 10 दिवसीय महोत्सव शुरु
अमरावती/दि.14 – संपूर्ण महाराष्ट्र को स्वच्छता सामाजिक सुधार एवं मानवता का संदेश देने वाले कर्मयोगी संत गाडगे बाबा के 68 वें पुण्यतिथि महोत्सव का प्रारंभ आज शनिवार 14 दिसंबर को गाडगे नगर परिसर स्थित संत गजानन महाराज समाधि ट्रस्ट में प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर अमरावती की विधायक सुलभा खोडके के हाथों तीर्थ स्थापना तथा आरती व पूजन कर 21 दिसंबर तक चलने वाले 10 दिवसीय महोत्सव का प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, संत नगरी को अपनी कर्मभूमि मानकर मातृभूमि का ऋण चुकाने हेतु वे संत गाडगे बाबा के विचारों की विरासत को हमेशा संभालेगी.
इस पुण्यतिथि महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर संस्था के विश्वस्त व श्री गाडगे महाराज मिशन (मुंबई) के उपाध्यक्ष बापूसाहब देशमुख, संचालक सागर देशमुख, समाज सेवक डॉ. राजकुमार लंगडे, डॉ. नरेशचंद्र काठोले, समाजभूषण भरतरेले महाराज, संचालक गजानन देशमुख, व्यवस्थापक प्रकाश महात्मे व अतुल रेले आदि गणमान्य उपस्थित थे. इस समय पुण्यतिथि महोत्सव का तीर्थस्थापना एवं पूजन व आरती पश्चात शुभारंभ होने के उपरान्त दूसरी बार अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने पर विधायक सुलभा खोडके का संस्था की ओर से विश्वस्त बाबासाहब देशमुख ने शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. अपने सत्कार पर जवाब देते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, संत गाडगे बाबा ने अपना पूरा जीवन दीन दुखियों, गरीबों, निराधारों, दिव्यांगों व बुजुर्गों की सेवा में समर्पित किया था और उनके सामाजिक कामों को आज तक समाधी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आगे बढाया जा रहा है. जिसमें वे भी अपनी ओर से योगदान देना चाहती है तथा इस समाधी मंदिर में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु वे सतत प्रयासरत रहेंगी.
इस समय गाडगे बाबा के वाहन का पूजन कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भी किया गया. अगले 10 दिन चलने वाले पुण्यतिथि महोत्सव में विभिन्न सामाजिक व प्रबोधनात्मक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, हरिपाठ, व्याख्यान, सामाजिक शिविर तथा जरुरतमंदों को कंबल वितरण व भोजनदान जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था के विश्वस्त बापूसाहब देशमुख ने सभी से इस पुण्यतिथि महोत्सव में हिस्सा लेने का आवाहन किया. वहीं कार्यक्रम के अंत में संचालक गजानन देशमुख ने सभी उपस्थितों के प्रति आभार ज्ञापित किया.