अमरावतीमहाराष्ट्र

हृदयविकार से पीडित 69 बच्चों को शल्यक्रिया के जरिए मिला जीवनदान

शालाओं में आरबीएसके अंतर्गत चलाई जाती है स्वास्थ्य जांच मुहिम

अमरावती /दि.27– जिले में अप्रैल से नवंबर तक 8 माह के दौरान शालाओं एवं कनिष्ठ महाविद्यालयों में चलाये गये स्वास्थ्य जांच अभियान में 69 बच्चों में हृदयविकार पाये गये. जिनकी जांच करने पर उनके दिल में छेद रहने की बात सामने आयी. जिसके बाद समय रहते ऐसे बच्चों के हृदय की शल्यक्रिया की गई. जिससे उन्हें नया जीवनदान मिला. इसके साथ ही जिन बच्चोें में जन्मजात विकृती या अन्य बीमारियां पायी गई, ऐसे 402 बच्चों पर भी विविध शल्यक्रियाएं किये जाने की जानकारी जिला सामान्य अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत अंगणवाडी, शाला एवं कनिष्ठ महाविद्यालय स्तर पर बच्चों की विविध स्वास्थ्य जांच की जाती है. जिसके लिए शाला एवं महाविद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाये जाते है. जिनके जरिए की जाने वाली स्वास्थ्य जांच के दौरान कई बच्चों में पैदाइशी तौर पर एएसडी, वीएसडी व पीडीए जैसे हृदय से संबंधित बीमारियां रहने की जानकारी सामने आती है. इन बीमारियों में फुफ्फुस की ओर होने वाले अतिरिक्त रक्त प्रवाह के चलते सांस लेने में तकलीफ होने, थकान महसूस होने एवं वजन नहीं बढने जैसी समस्या पायी जाती है. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 1 से 18 वर्ष आयु गुट वाले बच्चों की विविध गंभीर बीमारियों पर नि:शुल्क शल्यक्रिया की जाती है. जिसके तहत 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक 8 माह के दौरान 69 बच्चों की हृदयविकार तथा 402 बच्चों की अन्य विकारों से संबंधित शल्यक्रियाएं की गई, ऐसी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले द्वारा दी गई है.

Back to top button