अमरावती

विदर्भ में कोरोना से हुई ६९ मौते

नागपुर में सर्वाधिक ५१ ने तोडा दम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – समूचे विदर्भ क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते ६९ लोगों की मौत हुई है. जिसमें से सर्वाधिक ५१ मौते नागपुर जिले में हुई है. वहीं यवतमाल में ७, अमरावती में ६, वर्धा में ३, भंडारा व चंद्रपुर में २-२ तथा गडचिरोली जिले में १ व्यक्ति ने दम तोडा. इसके अलावा नागपुर जिले में गत रोज एक ही दिन के दौरान १ हजार २९१ नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं गत रोज अमरावती जिले में कोरोना के १६६ नये संक्रमित मरीज पाये गये और ६ लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके साथ ही अमरावती जिले में कोरोना की वजह से होनेवाली मौतों की संख्या २५३ पर जा पहुंची है. उधर यवतमाल जिले में गत रोज २३६ नये संक्रमित मरीज पाये गये और ७ लोगोें ने इलाज के दौरान दम तोडा. इसके अलावा वर्धा जिले में बुधवार को ११० लोगोें की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी और ३ संक्रमितों की मौत हुई. वर्धा में अब तक कुल ३ हजार ६९७ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ९७ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं चंद्रपुर जिले में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई और ११० नये संक्रमित मरीज पाये गये. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ८ हजार ४९९ पर जा पहुंची है. जिसमें से १२४ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भंडारा जिले में भी बुधवार को २ लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई और ११० नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिले में अब तक ४ हजार २११ व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिसमें से ९० लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही गडचिरोली जिले में गत रोज कोरोना के ८५ नये संक्रमित मरीज पाये गये और एक व्यक्ति की कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गयी. जिले में गत रोज तक २ हजार १७१ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से १५ लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button