अमरावती

मोर्शी तहसील में 69 पगडंडी रास्तों को मंजूरी

विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयास सफल

मोर्शी/ प्रतिनिधि दि.25 – किसानों के लिए महत्वपूर्ण पगडंडी रास्तों के लिए विधायक देवेंंद्र भुयार द्बारा प्रयास किए गए थे. जिसमें मोर्शी तहसील में शासन द्बारा 69 पगडंडी रास्तों को मंजूरी प्रदान कर दी गई. विधायक देवेंद्र भुयार ने किसानों की इस ज्वलंत समस्या को लेकर शासन से मांग की थी जिसे मंजूरी दे दी गई है.
किसानों को अपने खेतों से फसल निकालने के लिए वे खेत तक साहित्य पहुंचाने के लिए रास्तों की आवश्यता होती है. मोर्शी तहसील के पगडंडी रास्तों की दुरुव्यवस्था को देखते हुए विधायक भुयार ने शासन से पगडंडी रास्ते बनवाने की मांग की थी, जिसमें शासन द्बारा 69 पगडंडी रास्तों के काम मंजूर कर लिए गए है. बाकी बचे हुए पगडंडी रास्तो का काम भी तत्काल पूर्ण किया जाएगा ऐसा विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा.

Back to top button